BJP की राह पर कांग्रेसः कमल नाथ के मंत्री बोले- ‘राहुल गांधी की अगुवाई में बनेगा अयोध्या में राम मंदिर’
अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से कहा था, 'राम मंदिर को लेकर साफ करें अपना स्टैंड।'

मध्य प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता और कमल नाथ सरकार के मंत्री पीसी शर्मा ने राम मंदिर मुद्दे को लेकर बड़ा बयान दिया है। गोशालाओं निर्माण के ऐलान के बाद अब राम मंदिर के मुद्दे पर भी कांग्रेस भाजपा की राह जाती दिख रही है। मध्य प्रदेश में कानून, जनसम्पर्क, धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग की जिम्मेदारी देख रहे मंत्री पीसी शर्मा ने ओरछा में दावा किया कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में किया जाएगा।
क्या था शर्मा का पूरा बयानः भाजपा पर राम मंदिर मसले को उलझाने और वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘आने वाले समय में राहुल गांधी की अगुवाई में अयोध्या की विवादित राम जन्म भूमि स्थल पर राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। राजीव गांधी के शासन काल में विवादित रामजन्म भूमि के ताले खोलकर उसमें पूजा- अर्चना शुरू की गई थी। इसलिए कांग्रेस ही इस मुद्दे का हल निकालेगी। दूसरी पार्टियां धर्म के नाम पर राजनीति करती हैं जबकि कांग्रेस सभी धर्मों का हृदय से सम्मान करती है।’
अमित शाह ने राहुल से पूछा था सवालः गौरतलब है कि शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस मसले पर निशाने पर लिया था। देहरादून में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने राहुल से कहा था, ‘राम मंदिर को लेकर आपका स्टैंड क्या है? स्पष्ट करें। मैं ताल ठोक कर कहता हूं कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनना चाहिए।’