कांग्रेस का ऐलान- सरकार में आए तो खत्म कर देंगे ट्रिपल तलाक कानून
कांग्रेस नेता सुष्मिता देब का कहना है कि यदि हम सत्ता में लौटे तो तीन तलाक कानून को खत्म करेंगे। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों को थाने में खड़ा करने के लिए यह कानून बनाया है।

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि यदि वह सत्ता में आई तो तीन तलाक कानून खत्म कर देगी। दिल्ली में पार्टी के अल्पसंख्यक अधिवेशन के दौरान सिलचर से सांसद और ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देब ने यह ऐलान किया है। बता दें कि इस बीच पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे। इससे पूर्व राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका चेहरा ध्यान से देखें तो आपको घबराहट दिखेगी।
बता दें कि दिल्ली में आयोजित कांग्रेस पार्टी के एक कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद सुष्मिता ने कहा, “मोदीजी ने मुस्लिम महिलाओं को मुस्लिम आदमियों से लड़ाने का काम किया। हमने ट्रिपल तलाक कानून का विरोध इसलिए किया, क्योंकि वह एक और हथियार है मुसलमान पुरुषों को जेल और थाने में खड़ा करने का। 2019 में हमारी सरकार बनेगी और हम इस कानून को खारिज करेंगे।” इस दौरान राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
Sushmita Dev, Congress at at AICC minority department national convention in Delhi: Main aap logon se vaada karti hoon, ki Congress ki sarkar ayegi 2019 mein aur hum iss Triple Talaq kanoon ko khaarij karenge. Yeh aap logon se vaada hai. pic.twitter.com/jkskEGXAiD
— ANI (@ANI) February 7, 2019
लोकसभा चुनाव जीतेगी कांग्रेस- इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री सिर्फ देश को जोड़ने का काम कर सकता है, अगर वह ऐसा नहीं करेगा तो उसे हटा दिया जाएगा। कांग्रेस ने मोदी की और उनके 15 साल तक राज करने के दावे की धज्जियां उड़ा दी हैं। 2019 में नरेंद्र मोदी, भाजपा और संघ को कांग्रेस पार्टी हराने जा रही है।”
गौरतलब है कि इस दौरान राहुल ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि आज लोकसभा में गडकरी ने अच्छा भाषण दिया। लोग कह रहे हैं कि गडकरी जी अकेले ऐसे मंत्री हैं, जो सबका काम करते हैं।