MP News: भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo yatra) कर रहे कांग्रेस (Congress) के सांसद राहुल गांधी ने 28 नवंबर को मध्य प्रदेश (MP) के इंदौर (Indore) में मीडिया को संबोधित किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस यात्रा का नेतृत्व करते हुए महू (Mahu) से चलकर इंदौर (Indore) पहुंचे और मीडिया को संबोधित किया। राहुल ने जहां मध्य प्रदेश में 15 महीने चली कमलनाथ सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, वहीं नरेंद्र मोदी सरकार को उनके फैसलों का जिक्र करते हुए घेरा।
GST और नोटबंदी को लेकर केंद्र पर बरसे Rahul Gandhi
राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान जीएसटी और नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि मैंने और कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में इन मुद्दों को कई बार उठाया लेकिन जब हम इन मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं तो हमारी आवाज को नहीं सुना जाता है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि जब हम नोटबंदी, जीएसटी, किसानों महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर बात करते हैं तो हमारा माइक बंद कर दिया जाता है।
GST और नोटबंदी को लेकर Modi Government पर बरसे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि देश की दो पॉलिसियां जिसने देश का सबसे ज्यादा नुकसान किया वो हैं GST और नोटबंदी। भारत के खिलाफ जो चीन नहीं कर पाया था वो जीएसटी और नोटबंदी ने कर दिखाया। देश को चलाने में सबसे ज्यादा रोजगार छोटे व्यापारी और किसान देते हैं इस सरकार ने उनका गला घोंट दिया। जीएसटी और नोटबंदी का मुख्य टारगेट देश में छोटे व्यापारियों को खत्म करना था। अब देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। ये देश को कमजोर करने की पॉलिसी है।
Rahul Gandhi ने गिनवाई कमलनाथ सरकार की 15 महीनों की उपलब्धियां
आपको बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा का ये 82वां दिन था जब राहुल गांधी के नेतृत्व में ये इंदौर पहुंची। इंदौर में पहुंचकर राहुल गांधी ने सबसे पहले देवी अहिल्या बाई होल्कर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के 15 महीनों के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाईं। इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला भी बोला।