IMD Cold Wave Alert: दिल्ली (Delhi) में सर्दी (Cold) का सितम जारी है इस बीच बुधवार (4 जनवरी) इस साल का सबसे ठंडा दिन रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि आने वाले अगले कुछ दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत (North West India) में बहुत घना कोहरा और शीत लहर जारी रहने की संभावना है। वहीं इस दौरान दिल्ली (Delhi) में पारा 3 डिग्री से भी नीचे पहुंचने की संभावना है। आईएमडी (IMD) ने बताया कि दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश (UP), हरियाणा (Haryana), पंजाब (Punjab) और बिहार (Bihar) के अलग-अलग इलाकों में भी कड़ाके की ठंड (Cold) रही।
Delhi University के आस-पास 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर आर के जेनामणि ने बताया, ‘देश की राजधानी दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी है। बुधवार (4 जनवरी) इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के पास के इलाके में तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सफदरजंग और आयानगर में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।’ पिछले 24 घंटों में घने कोहरे की स्थिति दर्ज नहीं की गई है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से अगले 24 से 48 घंटों तक शहर में ठंड की स्थिति बनी रहेगी आईएमडी वैज्ञानिक डॉ आरके जेनामणि ने बताया कि अगले 2 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
North India में 3 दिनों तक जारी रहेगी शीत लहर
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत में अगले 3 दिनों तक शीत लहर जारी रहेगी, फिर धीरे- धीरे उसमें कमी आएगी। वहीं मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है। मौजूदा समय मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2-6 डिग्री सेल्सियस के बीच जा पहुंचा है। वहीं हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और राजस्थान में अलग-अलग हिस्सों में भी कोहरा का कहर जारी रहेगा। कोहरा ज्यादा होने की वजह से इन राज्यों में यातायात में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
Delhi में 7 जनवरी तक शीतलहर चलने का अनुमान
मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी दिल्ली में भी बढ़ती ठंड की वजह से कोहरे के भी बढ़ने का अनुमान है। राजधानी दिल्ली को कोहरा आने वाली 7 तारीख तक अपने घेरे में रख सकता है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल,असम, मेघालय के अलग-अलग इलाकों में मंगलवार को बारिश हुई थी जिसकी वजह से इन राज्यों में ठंड बढ़ गई है।