ममता बनर्जी नीत पश्चिम बंगाल सरकार ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक और भाजपा के विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की रविवार (23 जून) को पुण्यतिथि मनाने का फैसला किया है।पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सूत्रों ने कहा कि राज्य के बिजली एवं गैर पारंपरिक ऊर्जा मंत्री सोवनदेब चट्टोपाध्याय कोलकाता के दक्षिणी हिस्से में कोरातला श्मशान में मुखर्जी की आवक्ष प्रतिमा पर श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे।
पिछले साल भी मनाई गई पुण्यतिथिः बता दें पिछले साल भी तृणमूल कांग्रेस सरकार ने मुखर्जी की 65वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया था और महान दूरदर्शी तथा देशभक्त बताया था। पिछले साल वाम कट्टरपंथियों के एक समूह ने श्मशान में लगी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था।
National Hindi News, 22 June 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चार लोगों को किया गिरफ्तारः राज्य सरकार ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा की जगह कांस्य की प्रतिमा स्थापित की थी और प्रतिमा तोड़ने के संबंध में चार लोगों गिरफ्तार किया गया था। बता दें पश्चिम बंगाल की ममता सरकार और भाजपा के बीच तनातनी का माहौल जारी है। लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद से तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला जारी है। कुछ समय पहले ममता बनर्जी सरकार के 12 पार्षद भाजपा में शामिल हुए। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था। टीएमसी ने गृह मंत्रालय की तरफ से पश्चिम बंगाल को भेजे गए सुझाव को भाजपा का षडयंत्र बताया था। वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने टीएमसी के आरोप को सिरे से खारिच कर दिया था। बता दें कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल सरकार को 42 में से 22 सीटें हासिल हुईं, वहीं भाजपा के खाते में 18 सीटें गईं। इससे पहले साल 2014 में भाजपा पश्चिम बंगाल में केवल दो सीटें जीतने में सफल रही थी।