Eknath Shinde Hits Out Uddhav Thackeray: पिछले साल शिवसेना के विभाजन, एमवीए सरकार गिरने और एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से महाराष्ट्र का राजनीतिक परिदृश्य बदल गया है। जिसके बाद से उद्धव गुट और शिंदे गुट के बीच आरोपों का दौर जारी है। इसी बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackarey) ने 5 मार्च को खेड़ में जनसभा करते हुए बीजेपी (BJP) और शिवसेना (Shivsena) पर हमला बोला था। उद्धव ठाकरे ने इस दौरान सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) की आलोचना करते हुए कहा था, ‘वह सब कुछ चुरा लेंगे, लेकिन शिवसेना चोरी नहीं कर पाएगी।’
उद्धव ठाकरे के इस बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पलटवार किया है। एकनाथ शिंदे ने सोमवार (6 मार्च, 2023) को मुंबई में मीडिया से बात करते हुए उद्धव ठाकरे को आत्मनिरीक्षण करने की सलाह दी। शिंदे ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य भर में विकास कार्यों से उनके सभी आरोपों का जवाब देगी।
विकास कार्यों से देंगे उद्धव के आरोपों का जवाब: एकनाथ शिंदे
एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्हें (उद्धव ठाकरे को) अपने भीतर झांकना चाहिए। आज जगह अलग थी, नहीं तो उनकी बातें और आरोप एक जैसे थे। कल वह अनिल देशमुख और नवाब मलिक को स्वतंत्रता सेनानी बुला सकते हैं। हम विकास कार्य करके उनके आरोपों का जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि हम राज्य को आगे ले जाएंगे। लोग देख रहे हैं और वे विकास कार्य चाहते हैं और (राजनेताओं) एक-दूसरे को गाली देते देखने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।”
ठाकरे के बयान में गुस्सा और हताशा के सिवा कुछ नहीं: देवेंद्र फडणवीस
ठाकरे के बयान पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘उनके पास वही शब्द, वही वाक्य, वही ताने के अलावा कुछ भी नया नहीं है। उनकी नाक के नीचे 40 लोगों को खोने का गुस्सा और हताशा, साथ ही उनके भाषण में हताशा भी है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल को जन्मदिन की बधाई देने के लिए भिवंडी आए थे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल द्वारा भव्य आयोजन किया गया था।
कपिल पाटिल के जन्मदिन के मौके पर मोदी सरकार की ‘हर घर जल, हर घर नल’ योजना के तहत केक भी बनाया गया। इस बीच, उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कपिल पाटिल को जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें लोगों के हित के लिए काम करने वाला नेता बताया। उन्होंने कहा, ‘ठाकरे ने कपिल पाटिल के बारे में जो कहा, हमने उसकी जासूसी की और कपिल पाटिल को उनसे चुरा लिया।’ यही नहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी देर रात कपिल पाटिल को बधाई देने भिवंडी पहुंचे थे।