Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कार दिखाने को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार (22 जनवरी, 2023) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जोशीमठ समाप्त होने वाला है, यदि चमत्कार है तो बचा लो।
भूपेश बघेल ने कहा कि जैसे कि जोशीमठ समाप्त होने वाला है, यदि चमत्कार है, तो बचा लो। अब इस चुनौती को कोई स्वीकार करेगा क्या? प्रकृति के साथ छेड़खानी कर रहे हो, यदि प्रकृति के विपरीत जाकर कोई काम करोगे, तो उसे तो भोगना ही पड़ेगा। हमें इस नियम का पालन करना चाहिए, सत्य के मार्ग में चलना चाहिए। यह हमारे संत महात्मा लगातार बोलते आ रहे हैं।’
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को सिद्धियां मिलती हैं। रामकृष्ण परमहंस और भगवान बुद्ध भी इसके उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धियों से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन चमत्कार नहीं दिखाना चाहिए। ये जादूगरों का काम है। ये उचित नहीं है। सिद्धियों का प्रयोग चमत्कार दिखाने में नहीं करना चाहिए। ऋषि-मुनियों ने भी कहा है। पीर-फकीर ताबीज़ देकर, ईसाइयों में चंगाई सभा में चमत्कार की बात करते है, जिससे बचना चाहिए।
भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से घर वापसी और धर्मांतरण की बात करते हुए एक बाबा रायपुर में दिखाई दे रहे हैं। अगर धर्मांतरण है, घर वापसी की, तो अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि मैं भी हिंदू हूं और पूछना चाहता हूं कि उसे किस वर्ण में रखा है, अगर वह ईसाई ही है या मुसलमान है। उसे आपने सनातन धर्म में शामिल कर लिया, बहुत अच्छी बात है, लेकिन उसे किस वर्ण पर रखा है।
उन्होंने पूछा शुद्र, वैश्य, क्षत्रिय या ब्राह्मण वर्ण में मे रखा है। उसकी शादी किस वर्ण में होगी, किस जाति में होगी, यह व्यवस्था भी करें। आप जिन्हें वापस लाए हैं, उन्हें बताना चाहिए कि हां भाई तुम इस जाति में मिले हो, इस वर्ण में हो, यह भी जानकारी दें।