scorecardresearch

केंद्र ने बढ़ाई हिमंता बिस्वा सरमा की सुरक्षा, अब Z+ सुरक्षा घेरे में रहेंगे असम सीएम

खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर असम के मुख्यमंत्री की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला गृह मंत्रालय ने लिया है।

assam| himanta biswa sarma|
Himanta Remark Row: हिमंता बिस्वा सरमा (फोटो सोर्स: @ani)

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला लिया है। अभी तक हिमंता सीआरपीएफ कवर के साथ जेड सुरक्षा घेरे में रहते थे। लेकिन अब उनकी सुरक्षा को बढ़ाकर जेड प्लस कर दिया गया है। पूरे देश में अब असम के मुख्यमंत्री को जेड प्लस सुरक्षा मिलेगी।

बता दें कि असम सीएम की सुरक्षा को लेकर खुफिया एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट दी थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर असम के मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है। अभी तक असम सीएम हिमंता जेड सुरक्षा घेरे में रहते थे और उन्हें सीआरपीएफ का भी सुरक्षा कवर प्राप्त था।

बता दें कि पिछले महीने हिमंता बिस्वा सरमा हैदराबाद के भाग्यनगर गणेश उत्सव समिति की विसर्जन शोभायात्रा में हिस्सा लेने पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान असम सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई थी। दरअसल जब सीएम मंच से भाषण दे रहे थे, तभी एक शख्स बीच में ही आ गया और उसने असम सीएम से माइक छीनने का प्रयास किया।

मुकेश अंबानी को भी जेड प्लस सिक्योरिटी

बता दें कि पिछले महीने ही धमकी मिलने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी को गृहमंत्रालय ने जेड प्लस सिक्योरिटी देने का ऐलान किया था। मुकेश अंबानी को धमकी दी गई थी, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला लिया। इंटेलीजेंस के इनपुट के बाद मुकेश अंबानी की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया गया और खतरे की गंभीरता को आंकते हुए मुकेश अंबानी को जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई।

क्या होती है जेड प्लस सिक्योरिटी?

जेड प्लस सिक्योरिटी सुरक्षा का दूसरा उच्चतम स्तर है। इस सुरक्षा घेरे में 55 लोगों की टीम होती है जो सुरक्षा के लिए तैनात किए जाते हैं। इसमें 10 एनएसजी कमांडो और 18 पुलिस अधिकारी शामिल होते हैं। प्रत्येक कमांडो मार्शल आर्ट का विशेषज्ञ और बिना किसी हथियार के निहत्थे युद्ध करने में सक्षम होता है। यह सुरक्षा गृहमंत्री अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय वित्त मंत्री और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों को प्रदान की गई है।

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 14-10-2022 at 11:24 IST
अपडेट