Satyendar Jain CCTV Video: दिल्ली सरकार के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से वीडियो आने का सिलसिला जारी है। रविवार (27 नवंबर) जेल में बंद दिल्ली के मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के सेल में चल रही हाउसकीपिंग सेवाओं का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। बाद में उन्हें अपने सेल में लोगों से बातचीत करते भी देखा जा सकता है।
जेल से सत्येंद्र कुमार के अब तक चार वीडियो सामने आ चुके हैं। तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से सामने आए इस नए वीडियो में सत्येंद्र जैन की सेल की साफ-सफाई हो रही है। सफाई के साथ ही वहां पर लोग उनके बिस्तर लगाते भी दिख रहे हैं। इससे पहले शनिवार को सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के सस्पेंडेड सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार के साथ बात करते हुए नजर आए थे।
देखें Video:
सत्येंद्र जैन के जेल से आए तीसरे वीडियो को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा था, ” जेल मंत्री का शाही दरबार लग रहा है और अब जेल Superintendent आए हैं हाजिरी लगाने। कोई कमी रह न जाए शाही ठाठ में इसका पूरा प्रबंध किया है AAP सरकार ने।”
जेल में खाना खाते सत्येन्द्र जैन
इससे पहले आप नेता का एक और वीडियो सामने आया था जिसमे सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल की अपनी बैरक में खाना खाते हुए दिखाई दे रहे थे। इसमें वह बेड पर बैठे हैं और एक व्यक्ति उन्होंने खाना लाकर दे रहा है। वह खाने में फल, सलाद भी खाते हुए दिखाई दे रहे थे।
BJP नेता ताजिंदर पाल सिंह बग्गा ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, “सुना है सत्येंद्र जैन की जेल में ख़ाना रेडिसन और ताज से आता है लेकिन वकील कह रहे है की 28 किलो वजन कम हो गया है भाईसाब का।” बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि जैन को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है।
जेल में मसाज लेते दिखे सत्येंद्र जैन
सबसे पहले सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल में मसाज करवाते हुए वीडियो सामने आया था। इसमें एक व्यक्ति सत्येंद्र जैन के पैरों की और शरीर की मालिश कर रहा था। जिसके बाद पता चला कि वीडियो में जो शख्स सत्येंद्र जैन का मसाज करता दिख रहा है, वह रेप का आरोपी कैदी है।
बीजेपी ने वीडियो को लेकर दिल्ली की AAP सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। भाजपा का कहना है कि यही केजरीवाल का सुशासन मॉडल है। मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में दरबार लगा रहे हैं। रोज नए वीडियो सामने आ रहे हैं।