Case Against Azam Khan: समाजवादी पार्टी (SP) नेता आजम खान ( Azam Khan) के खिलाफ रामपुर के गंज थाने में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि रामपुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी आसिम रजा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी।
रामपुर के DSP अनुज कुमार चौधरी ने बताया, “29 नवंबर को चुनावी सभा में सपा नेता के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान द्वारा की गई एक टिप्पणी पर महिलाओं में आक्रोश था। शहनाज नाम की एक महिला ने थाने में तहरीर दी है। मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है।”
DSP ने बताया, “शिकायतकर्ता ने कहा कि आजम खान ने कहा था कि मैं पिछली 4 सरकारों में मंत्री था और अगर मैं पावर का उपयोग करता तो अजन्मे बच्चे अपनी मां से पूछते कि मां आजम खान से पूछो कि जन्म लेना है की नहीं। फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है।”
महिला के खिलाफ अभद्र बयान पर केस दर्ज: इस बयान को लेकर आजम खान पर धारा 394B,354A,353A,505,504,509,125 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता महिला शहनाज ने गंज थाना में केस दर्ज कराते हुए कहा, “आजम खान ने महिला के खिलाफ अभद्र बयान दिया है। हम सबने उन्हें वोट दिया, उन्हें मंत्री बनाया और आज वह इस तरह की बातें बोल रहे हैं। ऐसा लगता है कि उनकी नजर में महिलाओं की कोई इज्जत नहीं है। इस बयान से मुझे तकलीफ हुई है। सभी औरतें एक ही जैसी हैं, सभी मेरी मां बहनें हैं। सब बोल रहे हैं कि उन्हें यह गंदी बात नहीं बोलनी चाहिए थी।”
Azam Khan ने मुस्लिम समुदाय के लोगों पर भी दिया था विवादित बयान: इससे पहले आजम खान ने बीजेपी का समर्थन करने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों पर ताना मारते हुए एक विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा था कि 8 दिसंबर को रामपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद अब्दुल भगवा पार्टी के लिए पोछा लगाएंगे। भाजपा के मंचों पर देखे जा रहे कुरैशी समुदाय के लोगों पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया, ”जिनके खिलाफ गोहत्या के 50-50 मामले लंबित हैं, वे आज भाजपा के मंच पर बैठे हैं। भाजपा का गाय प्रेम कहां गया?”