Drones Supply Drugs In Punjab: पंजाब में मादक पदार्थों का बढ़ता प्रभाव और अवैध रूप से हथियारों की आपूर्ति और उसका इस्तेमाल गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। इसको लेकर सरकारी रवैये पर भी सवाल उठ रहे हैं। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने भी अवैध मादक पदार्थ को पंजाब के लिए एक बड़ी चिंता करार दिया है। गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि ड्रोनों के मार्फत पाकिस्तान से हथियार एवं मादक पदार्थ पहुंचाये जाने और उससे उत्पन्न गंभीर प्रभावों का मुद्दा उन्होंने समय-समय पर उठाया है। राज्यपाल ने कहा कि मादक पदार्थ विद्यालयों तक पहुंच गया है। उन्होंने भगवंत मान सरकार से कहा कि यदि उसे इस बुराई को रोकने के लिए केंद्र से मदद की जरूरत है तो वह केंद्र से मदद मांगे।
राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने जताई चिंता
राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित द्वारा अवैध मादक पदार्थ को पंजाब के लिए एक बड़ी चिंता करार देने के अगले दिन गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि ड्रोनों के मार्फत पाकिस्तान से हथियार एवं मादक पदार्थ पहुंचाये जाने और उससे उत्पन्न गंभीर प्रभावों का मुद्दा उन्होंने समय-समय पर उठाया है। राज्यपाल ने कहा कि मादक पदार्थ विद्यालयों तक पहुंच गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- स्थिति अच्छी नहीं है
राज्यपाल की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर वरिष्ठ भाजपा नेता सिंह ने कहा, ‘‘ जब मैं मुख्यमंत्री था, मैं कहा करता था कि हर तीन दिन में एक ड्रोन आया करता है लेकिन आजकल तो सीमापार से रोजाना तीन ड्रोन आते हैं। वे हथियार, जाली नोट और मादक पदार्थ गिराते हैं और यह अच्छी स्थिति नहीं है।’’ सिंह ने चंडीगढ़ स्थित हरियाणा भवन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘और ये हथियार, जाली नोट, मादक पदार्थ, किसी के पास जा रहे हैं और फिर वे वहां से उन लोगों तक पहुंच रहे हैं, जिन तक पाकिस्तान पहुंचाना चाहता है। इसका तात्पर्य आतंकवाद का सिर उठाना है।’’
सिंह सितंबर 2021 में मुख्यमंत्री पद से अपनी इच्छा के विपरीत हटने के कुछ महीनों बाद भाजपा में शामिल हो गये थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्होंने यह विषय प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के संज्ञान में लाया था और कहा था, ‘‘हमें इससे कड़ाई से निपटना होगा।’’
जब उनसे इस खबर के बारे में पूछा गया कि वह महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की जगह ले सकते हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे पास ऐसी कोई सूचना नहीं है। किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया है, मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता।’’