India-Nepal Border: नेपाल के त्रिवेणी से लौट रहे श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस शनिवार (21 जनवरी, 2023) को अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में कम से कम 60 यात्री घायल हो गए। बस में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले (Gorakhpur) के पीपीगंज (Pipiganj) व कैंपिरगंज (Campirganj) के 70 श्रद्धालु सवार थे, जो नेपाल के त्रिवेणी धाम (Triveni Dham in Nepal) से लौट रहे थे।
यह हादसा थूथिबाड़ी सीमा (Thuthibari Border) से 500 मीटर दूर भारत-नेपाल सीमा पर हुई। हादसे के बाद मौके पर नेपाल के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को नेपाल के नवलपरासी जिले के पृथ्वी चंद जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के जिलाधिकारी ने नेपाल के अधिकारियों से हादसे के बारे में जानकारी ली है। साथ ही घायलों की मदद के लिए अधिकारियों को नेपाल भेजा गया है।
तेलंगाना: सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में शुक्रवार रात को सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य गंभीर रुप से हो गया थी। मृतक फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर थे। पुलिस ने मृतकों की पहचान ओडेला कल्याण (28), कोम्पेल्ली शिवा कोटि (31), बैरी रामू (32) और बाशाबथिनी अरविंद (21) के रूप में की। जबकि एक अन्य शख्स की पहचान रणधीर के रूप में हुई।
हरदोई सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत
हरदोई के अतरौली क्षेत्र के कोथावां मार्ग पर ग्राम जलालपुर के निकट गुरुवार रात बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। भाई के साले की शादी में शामिल होने के लिए युवक अपने भतीजे के साथ जा रहा था। पुलिस ने हादसे की जानकारी परिवार को दी, जिसके बाद कोहराम मच गया।
हिमाचल में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
हिमाचल में गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह हुए तीन सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। इनमें एक पटवारी, सैनिक और कॉलेज छात्र शामिल हैं। जिला मंडी के करसोग में गुरुवार देर रात 12:00 बजे एक कार 350 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो युवकों की जान चली गई। इनमें एक सैनिक और दूसरा कॉलेज छात्रा था। वहीं, चंबा के सलूणी में शुक्रवार सुबह ड्यूटी पर जा रहे राजस्व विभाग के पटवारी की कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सलूणी-लंगेरा मार्ग पर यह हादसा हुआ।