उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बदमाशों ने छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की के भार्इ को गोली मार दी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मंसूरपुर थाने के सिंधावली गांव में लड़की अपने भाई के साथ स्‍कूल जा रही थी। इसी दौरात तीन युवक मोटरसाइकिल पर आए और लड़की से छेड़छाड़ करने लगे।

इस पर उसके भाई ने विरोध किया और युवकों से उसका झगड़ा हो गया। इसी दौरान एक युवक ने लड़के पर गोली चला दी। घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गए। तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरु कर दी गई है।