दिल्ली बीजेपी सोमवार दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली के रामलीला मैदान में युवा विजय संकल्प रैली निकालेगी। इस दौरान पार्टी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के 40 फीट ऊंचे पुतले जलाने पर विचार कर रही है। इस रैली में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी, युवा रैली के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। बता दें कि हर साल दशहरे पर दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री रावण के पुतले का दहन करते हैं।
युवाओं के विकास पर रहेगा फोकस : जानकारी के मुताबिक, इस रैली में युवाओं के विकास पर फोकस रहेगा। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बीजेपी ने युवाओं के लिए एक टोल फ्री नंबर 18002001080 भी जारी किया है, जिस पर मिस्ड कॉल देकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
कोलकाता रैली का जवाब दे रही BJP : जानकारों की मानें तो रामलीला मैदान में रैली आयोजित करके बीजेपी ममता बनर्जी की कोलकाता रैली का जवाब देने की तैयारी कर रही है। बता दें कि यह रैली कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित की गई थी, जिसे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के ताबूत की कील करार दिया था। इस रैली में टीएमसी के लाखों कार्यकर्ता शामिल हुए थे।
ये नेता हुए थे ममता की रैली में शामिल : करीब 20 बीजेपी विरोधी दलों के एचडी कुमारस्वामी, फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, शरद पवार, अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल आदि नेताओं ने शिरकत की थी। इस रैली में अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि शाह-मोदी की जोड़ी देश को बर्बाद कर चुकी है। इन्हें सत्ता से हटा देना चाहिए।