मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी (AAP and BJP) के बीच घमासान जारी है। बीजेपी मनीष सिसोदिया के बहाने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) पर भी निशाना साध रही है। अब बीजेपी ने पोस्टर जारी किया है, जिसके माध्यम से पार्टी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।
बीजेपी ने जो पोस्टर जारी किया है, उसमें मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल के अंदर दिखाई दे रहा है। इस पोस्टर में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की फोटो है। सत्येंद्र जैन हवाला मामले में जेल में गए हैं तो उनके हाथ में पैसे हैं। जबकि मनीष सिसोदिया कथित शराब घोटाले में जेल के अंदर गए हैं, इसलिए उनके हाथ में शराब की बोतल है।
इस पोस्टर पर लिखा हुआ है कि AAP Presents जोड़ी नंबर 1, प्रोड्यूस्ड बाय: अरविंद केजरीवाल, इन तिहाड़ थिएटर्स नाउ। वहीं जैन के सिर पर एक टोपी भी है जिसपर लिखा है एक्टर 1, हवाला घोटालेबाज जबकि सिसोदिया की टोपी पर लिखा हुआ है एक्टर 2, शराब घोटालेबाज। बीजेपी ने पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन लिखा, “मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र तो झांकी है, इनका सरगना केजरीवाल अभी बाकी है!!”
दिल्ली में बीजेपी का प्रदर्शन
दिल्ली में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेता और सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “वही अरविंद केजरीवाल के साथ होगा जो मनीष सिसोदिया के साथ हुआ। सीबीआई के बाद ईडी ने भी सबूत के आधार पर मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया। दिल्ली की जनता अब उन पर विश्वास नहीं करेगी। उन्होंने (आप) राज्य को बर्बाद कर दिया है।”
बता दें कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई के बाद अब ईडी ने गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई है। मनीष सिसोदिया के साथ जेल में करीब 8 घंटे तक ईडी ने पूछताछ की और उसके बाद यह गिरफ्तारी हुई। ईडी की कार्रवाई के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “इनका एक ही मक़सद है मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज़ नये फ़र्ज़ी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी।” मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। उसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
वहीं बीजेपी ने सिसोदिया की गिरफ़्तारी पर कहा कि अगर AAP ने कुछ भी गलत नहीं किया है तो शराब नीति को वापस क्यों ले लिया। बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करने वाली एक अन्य प्रमुख नेता तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता हैं।