BJP National President JP Nadda Addresses The Program For Modi@20: नई दिल्ली में NDMC सभागार में मंगलवार (23 अगस्त, 2022) को मोदी@ 20 के कार्यक्रम को संबोधित करते बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जहां एक तरफ कांग्रेस पर निशाना साधा तो वहीं पीएम मोदी की तारीफ के पुल बांधे। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक की भी याद दिला दी तो वहीं सोशल मीडियो पर यूजर्स ने गलवान को लेकर टिप्पणियां कीं।
जेपी नड्डा ने कहा कि इतने सालों से कांग्रेस की सरकार थी। पाकिस्तान हमारा पड़ोसी जब मर्जी तब आतंकी घटनाओं को अंजाम देता था। नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री निकले, इन्होंने कालीकट के समुद्र तट के किनारे पब्लिक प्रोग्राम में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि तुमने जो किया है, इसका जवाब जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह सभी को मालूम है कि उसके बाद सर्जिकल स्ट्राइक हुई। पाकिस्तान को भाषा समझ में नहीं आई। उन्होंने कहा कि जब दूसरी घटना घटी, तब एयर स्ट्राइक हुई।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान की करतूत के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि तुमने (पाकिस्तान) बहुत बड़ी गलती कर दी है, तुम्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उसी के तीसरे दिन एयर स्ट्राइक हो गई। उन्होंने कहा कि हर दिन, हर पल, हर वर्ष पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ती ही गई है। जब-जब आप सर्वे कराते हो तो देखते हो कि सीटों का आंकड़ा भी बढ़ा है और उनकी लोकप्रियता भी बढ़ी हुई है।
पीएम मोदी को कभी भ्रष्टाचार छू तक नहीं पाया: नड्डा
नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी के 50 साल के सार्वजनिक जीवन, 20 साल के प्रशासनिक जीवन में भ्रष्टाचार उनको छू तक नहीं पाया है।
मोदी ने जीवन की बहुत सी चीजों को बदलने का प्रयास किया है। मोदी ने राजनीति को देखने का नजरिया भी बदला है। उन्होंने संस्कृति को जोड़ा है, दुनिया के सामने भारत की विरासत, सांस्कृतिक को रखा है। भारत के ‘One District, One Product’ को दुनिया भर में आगे बढ़ाया है।
सोशल कमेंट्स-
सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर जेपी नड्डा के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर ने अपनी राय व्यक्त की है। अल्फा नाम के यूजर ने गलवान घाटी का जिक्र करते हुए लिखा, ‘चीन हमारे 20 सैनिक मारे। मुनीब नाम के एक यूजर ने लिखा-‘पेड़ों को मारना सर्जिकल स्ट्राइक नहीं होता।