scorecardresearch

Modi Surname Remark: ‘मैं भी मोदी… मैं भी आहत’- BJP सांसद सुशील कुमार मोदी ने राहुल गांधी की सजा का किया स्वागत

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उन्होंने भी पटना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

Sushil Kumar troll| Sushil Kumar Modi| Sushil Kumar Modi Jansatta|
बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (File Photo : PTI)

Modi Surname Remark Case: ‘मैं भी एक मोदी हूं। राहुल गांधी के बयान से मैं भी अपमानित महसूस कर रहा हूं। इसलिए सूरत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से मानहानि केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिली सजा का स्वागत करता हूं।’ भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और बिहार से राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने 2019 के आपराधि मानहानि केस में राहुल गांधी को दोषी ठहराने और दो साल की सजा दिए जाने पर खुशी जाहिर की।

कर्नाटक की कोलार रैली में राहुल गांधी ने दिया था बयान

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरनेम को लेकर लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कर्नाटक के कोलार में एक रैली के दौरान यह विवादित बयान दिया था। गुजरात के बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज करवाया था। इस केस में गुरुवार को सूरत कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए राहुल गांधी को दोषी ठहराया और उन्हें अदालत के फैसले की अपील करने के लिए 30 दिन की मोहलत देने से पहले दो साल के कारावास की सजा सुनाई।

पटना में भी राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस

एक टीवी चैनल को दिए बयान में सुशील कुमार मोदी ने कहा, “मैं अदालत के फैसले का स्वागत करता हूं।” बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उन्होंने भी पटना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। उन्होंने कहा, “मैंने पटना में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है। मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा।”

Justice (R) Madan Lokur of Supreme Court on Collegium: हेट स्पीच देने वाली कैसे बनी जज? | Interview

कई अदालतों में कई मामलों का सामना कर रहे राहुल

सुशील कुमार मोदी के अलावा भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने दावा किया कि राहुल गांधी देश के कई अदालतों में कई मामलों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “लगता है कि राहुल गांधी को एक बार जेल जाना पड़ेगा।” राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर लोकसभा चुनाव से पहले की गई थी।

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 23-03-2023 at 14:27 IST
अपडेट