Karnataka : कर्नाटक के कोलार में महिला दिवस एक कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा सांसद एस मुनिस्वामी की एक महिला को बिंदी लगाने की नसीहत ने विवाद खड़ा कर दिया है। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सांसद एस मुनिस्वामी को महिला से कहते हुए सुना जा सकता है “पहले बिंदी लगा लो, तुम्हारा पति जिंदा है, है ना? तुम्हारे पास कॉमन सेंस नहीं है.”
इस मामले को लेकर कांग्रेस ने कटाक्ष करते हुए कहा ‘अब भाजपा नैतिकता का पाठ पढ़ाएगी, ऐसी घटनाएं भाजपा की संस्कृति को दर्शाती हैं’
कांग्रेस ने कहा ‘भारत को ईरान बना देगी भाजपा’
भाजपा सांसद के वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर काफी आलोचना हो रही है। कांग्रेस ने इस वीडियो को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया और कहा कि यही भाजपा की संस्कृति है। मुनिस्वामी के बयान की निंदा करते हुए है कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम ने ट्विटर पर लिखा भाजपा, भारत को हिंदुत्व ईरान में बदल देगी। इस वीडियो को लेकर आम लोगो भी काफी प्रीतिक्रिया दे रहे हैं।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भाजपा सांसद महिला को डांटते हुए बिंदी लगाने की नसीहत दे रहे हैं। इस संबंध में 28 फरवरी को मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने कहा कि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।