बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस नेता लगातार बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं और हमले के सबूत मांग रहे हैं। ऐसे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर संभव है तो राहुल गांधी सबूत दें कि राजीव गांधी ही उनके पिता हैं।’’ बता दें कि कटियार मंगलवार (26 मार्च) को उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उस दौरान ही उन्होंने यह बात कही।
यह बोले बीजेपी नेता : बता दें कि विनय कटियार बीजेपी की चुनावी विजय संकल्प शंखनाद सभा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। उन्होंने कहा, ‘‘पुलवामा की घटना हो गई। 45 सैनिक शहीद हो गए। आज कांग्रेस सबूत मांग रही है। मैं पूछना चाहता हूं किसी चीज का सबूत आप मांग रहे हो? राहुल गांधी जब पैदा हुए तो सोनिया गांधी ने ही तो उनको बताया होगा कि राजीव गांधी तुम्हारे पिता हैं। लेकिन अगर उसका सबूत मांगा जाए तो बता पाओगे क्या?’’
National Hindi News Today LIVE: दिनभर की खबरें एक जगह पढ़ने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक
यह है मामला : बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने विस्फोटक से भरी कार से सीआरपीएफ के काफिले में शामिल एक बस में टक्कर मार दी थी। इस हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे।
भारत ने की थी एयर स्ट्राइक : पुलवामा आतंकी हमले के 12 दिन बाद 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी। वायु सेना ने दावा किया था कि इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद का अहम ट्रेनिंग कैंप तबाह कर दिया गया था। इस एयर स्ट्राइक में करीब 300 आतंकियों के मारे जाने की बात सामने आई थी।
कांग्रेस नेता लगातार मांग रहे सबूत : गौरतलब है कि बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद से ही कांग्रेस नेता इसके सबूत मांग रहे हैं। हाल ही में पार्टी के वरिष्ठ नेता सैम पित्रौदा ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे थे, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शर्मनाक करार दिया था।