वरिष्ठ भाजपा नेता विजय गोयल ने सम-विषम योजना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला तेज करते हुए आरोप लगाया कि ऑड-ईवन योजना के नाम पर विज्ञापन पर जनता का ‘भारी’ पैसा खर्च किया जा रहा है। राज्यसभा सांसद गोयल ने घोषणा की है कि वह इस ‘राजनीतिक दिखावे’ के खिलाफ विरोध के लिए सम विषम नियम का उल्लंघन करेंगे। उन्होंने दिल्ली सरकार से इस योजना के विज्ञापनों पर खर्च की गई राशि सार्वजनिक करने को कहा।
गोयल ने एक बयान में कहा, ‘‘सम-विषम योजना के नाम पर दिल्ली में एक भी वाणिज्यिक होर्डिंग ऐसा नहीं है जिस पर केजरीवाल की फोटो न हो। यही हाल अखबारों, टीवी चैनलों और रेडियो में जारी विज्ञापनों का है। मैं सोमवार (18 अप्रैल) को 10 बजे विषम संख्या के वाहन से 10 अशोक रोड स्थित अपने आवास से निकलूंगा और इस योजना के उल्लंघन के लिए जुर्माना भरूंगा।’’
उन्होंने कहा कि भाजपा कभी भी किसी अच्छी योजना के खिलाफ नहीं रही है। ‘‘ मैं प्रदूषण व भीड़भाड़ घटाने या दिल्ली की जनता को राहत देने वाले किसी भी प्रयास का समर्थन करता हूं।’’ हालांकि गोयल का विरोध आप द्वारा किए गए जा रहे ‘राजनीतिक दिखावे’ के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी सम विषम योजना के विज्ञापन का बजट ‘हर जगह केजरीवाल की फोटो लगाने’ पर कर रही है।