मेरठ में एक ही गांव के युवक-युवती के प्रेम विवाह करने पर हंगामा खड़ा हो गया है। दोनों युवक-युवती एक ही गांव के साथ-साथ एक ही गोत्र के हैं। भाजपा नेता संगीत सोम ने राजपूतों की पंचायत में इसको लेकर जोरदार विरोध किया और साफ किया कि अगर दोनों अलग नहीं हुए तो उन्हें रहने नहीं दिया जाएगा। फायर ब्रांड नेता बोले- कुंवारे रह सकते हैं लेकिन यह बर्दाश्त नहीं है।
कहा- हम दूसरे बिरादरी में जाकर शादी कर सकते हैं, दूसरे गांव में जाकर रह सकते हैं, लेकिन यह बर्दाश्त नहीं करेंगे कि एक ही गोत्र के होकर दोनों आपस में शादी कर लें। इसको मान्यता नहीं देंगे। इस बीच युवक-युवती ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की मांग की है।
खास बात यह है कि बिरादरी के इस महापंचायत में बताया गया कि युवक-युवती के माता-पिता को भी इस शादी की जानकारी नहीं थी और जब जानकारी हुई तो वे भी इसके विरोध में खड़े हो गये। उन्होंने मांग की कि इस शादी को सामाजिक मान्यता नहीं दी जाये, क्योंकि वे दोनों एक ही गांव और गोत्र के होने की वजह से आपस में भाई-बहन हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
महापंचायत ने प्रेमी जोड़े को एक हफ्ते में अलग होने का सुनाया फरमान
महापंचायत ने फरमान जारी किया है कि प्रेमी जोड़ा एक हफ्ते में आपस में अलग हो जाएं और शादी को रद्द माना जाये। पूरे मामले पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि इसकी जानकारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सारी स्थिति की गहनता से जांच कराकर इसमें जो भी कानून के मुताबिक सम्भव है वो कार्रवाई करेंगे।
युवक-युवती दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं। इस दौरान दोनों की मुलाकातें हुईं और धीरे-धीरे वे बेहद करीब आ गये। इस बीच उन लोगों ने पहले एक मंदिर में शादी की और फिर कानून के मुताबिक कोर्ट में रजिस्ट्रेशन करा लिया। इससे शादी को कानूनी मान्यता मिल गई है।
युवती के पिता ने बताया कि वह बहुत गरीब है, जबकि जिस युवक से शादी हुई है, वह दबंग परिवार का है। कहा, “वो तो अपनी बेटी की शादी कहीं और करने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी बेटी के ऐसा कोई कदम उठाने की उन्हें कोई आशंका नहीं थी। फिलहाल वे चाहते हैं कि बेटी अपने घर वापस आ जाए, अगर कहीं और शादी नहीं करा सके तो परिवार के साथ गांव छोड़ देंगे।”