बंगाल विधानसभा के सातवें चरण के मतदान सोमवार को होने हैं। इस चरण में आसनसोल जिले की नौ सीटों पर भी मतदान किए जाएंगे, ऐसे में सुप्रियो कल मतदान नहीं कर पाएगे। भाजपा सांसद ने ट्वीट कर बताया कि उनकी पत्नी और वो दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं। उन्होने कहा कि भले ही वह मतदान के लिए नहीं आ पाएंगे लेकिन वे अपने रूम से अपनी ड्यूटी का पालन करेंगे।
बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट कर लिखा, “मैं और मेरी पत्नी दोनों 2 बार कोरोना पोजिटिव पाये गए हैं. यह दुख की बात है कि मैं आसनसोल में मतदान नहीं कर पाऊंगा। मुझे 26 वें मतदान के लिए वहां जाने की आवश्यकता थी, जहां ‘हताश’ @AITCofficial गुंडों ने पहले से ही स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों को बाधित करने के लिए अपने आतंक तंत्र 1/2 को हटा दिया।”
However, the #TMchhi terror machinery who I hv handled (well) since 2014 may not rejoice•Wil b doing my duties frm my room & b right by my Candidates mentally in everyway possible to ensure 9/9 seats there@KailashOnline @shivprakashbjp @DilipGhoshBJP @BJP4Bengal @amitmalviya https://t.co/35uVEA5RNL
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) April 25, 2021
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “लेकिन टीएमसी की आतंक मशीनरी को खुश होने की जरूरत नहीं है। मैं जैसा साल 2014 से संभालता आ रहा था। उसी तरह करूंगा। मैं अपने रूम से अपनी ड्यूटी का पालन करूंगा तथा आसनसोल के सभी 9 उम्मीदवारों को जो मानसिक समर्थन देने की जरूरत होगी। मैं दूंगा।”
वहीं इस चरण से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता काजल सिन्हा का कोरोना के चलते निधन हो गया है। वह खरदह विधानसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार थे। काजल सिन्हा को 21 अप्रैल को कोलकाता की आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
रविवार यानी आज सुबह उनकी अस्पताल में मौत हो गई। बता दें कि 22 अप्रैल को खरदह विधानसभा सीट के लिए मतदान हो चुका है। बंगाल में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 14,281 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,28,061 हो गयी है। बंगाल में 59 लोगों की मौत हो गयी है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 10,884 हो गयी है।