हमले में अवधेश मंडल किसी तरह जान बचाने में सफल रहे ।अवधेश के निजी गार्ड और सोनमा गांव के लोगों की ओर से विरोध करने पर चारों अपराधी भाग गए । घटना भवानीपुर प्रखंड के अकबरपुर ओपी थाना क्षेत्र के सोनमा गांव की है। पीड़ित अवधेश मंडल ने अकबरपुर ओपी में दो नामजद एवं दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
अवधेश मंडल ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह अपने निजी गार्ड और कुछ लोगों के साथ सोनमा गांव स्थित बाड़ी चौर गए थे। उन्होंने बताया कि बाड़ी चौर में सोमवार की शाम चार अपराधी अचानक उन पर पिस्टल तान दिया। इसके बाद वहां मौजूद उनके निजी गार्ड एवं स्थानीय लोगों ने पूर्व प्रमुख को बचाते हुए अपराधियों का विरोध किया |
हमला होने की जानकारी मिलते ही सोनमा गांव के काफी लोग वहां जमा हो गए। लोगों की भीड़ एवं गार्ड के विरोध के बाद चारों अपराधी वहां से चले गए । अकबरपुर ओपी प्रभारी पूर्णिमा कुमारी ने बताया कि विधायक पति के उपर जानलेवा हमला किये जाने को लेकर दो नामजद एवं दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया की अपराधियों की पहचान हो गई है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी। घटना से इलाके में तनाव है। अवधेश मंडल पर इससे पहले भी कई बार हमला हो चुका है।
पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति अवधेश मंडल का आपराधिक रिकार्ड रहा है। जनता दल यू ने अवधेश मंडल के आपराधिक रिकार्ड के मद्देनजर उनको टिकट न देकर उनकी पत्नी बीमा भारती को पहली बार 2010 में टिकट दिया था। तब से लेकर अब तक बीमा भारती चार बार चुनाव जीत चुकी हैं।