बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी-जेडीयू गठबंधन किसी भी वक्त टूट सकता है। वहीं सूत्रों के हवाले से जानकारी आई है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बात की है। इस पूरे घटनाक्रम के बीच आरजेडी और जेडीयू ने अपने-अपने विधायकों की बैठक पटना में बुलाई है। जबकि कांग्रेस और जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान अवाम मोर्चा ने भी विधायकों की बैठक बुलाई है।
नीतीश कुमार ने बुलाई सांसदों-विधायकों की बैठक
जेडीयू अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के बाहर होने के बाद उभरे परिदृश्य पर चर्चा करने के लिए जदयू के विधायकों और सांसदों की बैठक कल बुलाई है।
नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए नीतीश कुमार
रविवार को जदयू ने नीतीश सरकार के खिलाफ ‘साजिश’ में भाजपा के हाथ होने का संकेत दिया था और कहा था कि भविष्य के चुनावों के लिए दोनों के बीच गठजोड़ पर कुछ भी साफ़ नहीं है। नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे।
नीतीश का नहीं था नाम
विधानसभा के शताब्दी समारोह के लिए भाजपा से संबंधित विधानसभा अध्यक्ष द्वारा भेजे गए आमंत्रणों में नीतीश कुमार का नाम नहीं होना भी जद (यू) ने एक तिरस्कार के रूप में देखा।
आरसीपी सिहं को शिंदे बनाने की कोशिश
जेडीयू के सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस से दावा किया, “भाजपा आरसीपी सिंह को एकनाथ शिंदे बनाने की कोशिश कर रही है। एक बार नीतीश के नंबर 2, आरसीपी सिंह कथित तौर पर बिहार के सीएम की मंजूरी के बिना मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो गए थे और अब खुद उन्होंने पार्टी छोड़ दी है।” 2013 और 2022 के बीच उनके परिवार द्वारा 47 भूमि भूखंडों की खरीद को लेकर पार्टी के आरोपों के बीच उन्होंने शनिवार को जद (यू) छोड़ दिया।
अमित शाह का दखल मंजूर नहीं?
नीतीश के उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि उनका मानना है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार को “रिमोट कंट्रोल” से चलाने का प्रयास कर रहे हैं। अपना विरोध दर्ज कराने के लिए नीतीश कुमार, अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई कई अहम बैठकों में शामिल नहीं हुए।
जो बिहार के लिए सही वही करेंगे: आरजेडी
बिहार के सियासी घटनाक्रम पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, “हम सिंगल लार्जेस्ट पार्टी हैं, हम बिहार में अस्थिरता को नहीं देख सकते हैं। हम चुपचाप हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठ सकते। जो बिहार के लिए सही होगा वही करेंगे।”
नीतीश को सिर्फ सत्ता से प्यार: चिराग पासवान
एलजेपी (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “कौन तैयार कर रहा चिराग मॉडल? चिराग के नाम का इस्तेमाल कर बीजेपी पर वार करना बंद करे जेडीयू। नीतीश कुमार जी को सिर्फ सत्ता से प्यार है। उपेन्द्र कुशवाहा 2020 के चुनाव में क्या कर रहे थे? चिराग पासवान ने चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।”
नीतीश सर्वमान्य नेता: कांग्रेस नेता शकील अहमद खान
कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा, “हम लोग चाहते हैं कि नीतीश जी वहां से आये और नेतृत्व करें क्योंकि वह सर्वमान्य नेता हैं। सभी सेक्युलर ताकतें एक साथ आये। हमलोगों के सारे विधायक पटना आएंगे और बैठक करेंगे। हमलोग चाहते हैं कि नीतीश जी हमारे साथ आये क्योंकि उनकी विचारधारा बीजेपी से अलग है और वह बीजेपी के साथ असहज महसूस कर रहे हैं।”
हमारा गठबंधन अटूट है: बीजेपी नेता और कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह
बीजेपी नेता और कृषि मंत्री अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि ललन सिंह ने साजिश की बात कहते हुए बीजेपी का नाम नहीं लिया है। हमारा गठबंधन है और आगे भी रहने वाला है। हमारा गठबंधन अटूट है।