शराब माफिया रहे शख्स के साथ नीतीश की फोटो वायरल, जेडीयू ने दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने जदयू के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर शराब का अवैध धंधा करने और इसके जरिए पार्टी के लिए फंडिंग करने का आरोप भी लगाया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरा जहरीली शराब कांड मामले के आरोपी को जेडीयू से बाहर कर दिया है। आरोपी नेता प्रकाश कुमार सिंह उर्फ राकेश सिंह के साथ वायरल हुई तस्वीर पर मंगलवार (31 अक्टूबर) को सफाई देते हुए उन्होंने कहा, उन्हें उनके बारे में जानकारी नहीं थी। राकेश सिंह को शराब का अवैध कारोबार और सेवन करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है। सीएम नीतीश ने गत 29 अक्टूबर को भोजपुर जिले के आयर थाना अंतर्गत बरनांव गांव निवासी पूर्व प्रधानाध्यापक हरींद्र सिंह के अपने पुत्र की शादी के लिए लड़की वालों की तरफ से दिए गए दहेज की राशि को वधू पक्ष को लौटा दिया था। इसपर उन्होंने अपने आवास पर मुलाकात हरींद्र सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उस जिले में 2012 में हुृई जहरीली शराब से लोगों की मौत होने के मामले के आरोपी राकेश की उपस्थिति और उनके साथ वायरल हुई तस्वीर पर सफाई देते हुए कहा कि उन्हें उनके बारे में जानकारी नहीं थी।
इस बीच बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने जदयू के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर शराब का अवैध धंधा करने और इसके जरिए पार्टी के लिए फंडिंग करने का आरोप लगाते हुए नीतीश से पूछा कि ऐसा करने वाले उनके दल के कितने लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। उन्होंने पूछा, मुख्यमंत्री आरा जहरीली शराबकांड के आरोपी राकेश सिंह को अपने आवास बुलाकर सम्मानित करते हैं.. क्यों। तेजस्वी ने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री आवास पर बिना जांच पडताल के किसी अपराधी (शराब कांड के आरोपी) को प्रवेश पाने की अनुमति इतनी आसानी से कैसे मिल गई। महागठबंधन से हटने के बाद नीतीश जी का शराबबंदी कागजों पर ही रह गया है। तेजस्वी ने जदयू के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के शराब के अवैध धंधे में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं होती क्योंकि उन्हें सीधे नीतीश जी का संरक्षण प्राप्त होता है।
वहीं एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश ने राकेश के बारे में उन्हें मालूम नहीं होने की बात करते हुए कहा कि उक्त तस्वीर के वायरल होने पर जब इस बारे में अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से उन्होंने पूछा तो उनके साथ-साथ भोजपुर के पार्टी जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा ने भी इसको लेकर अनभिज्ञता जाहिर की क्योंकि पार्टी की सदस्यता के आधार पर उक्त व्यक्ति अध्यक्ष निर्वाचित हुआ था। इससे पूर्व जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वष्शिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि शराब का अवैध कारोबार एवं सेवन करने के आरोप में राकेश सिंह की तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता को रद्द करते हुए उन्हें जदयू से निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी हमारी पार्टी का संकल्प है और इसके खिलाफ हम अभियान चला रहे हैं। ये पद से भी हटा दिए गए हैं। उनके आरोपित होने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इसमे कोई भी संलिप्त होगा तो उसकी पार्टी में कोई जगह नहीं है।
ज़हरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी को सम्मान सहित नीतीश जी ने CM आवास पर बुलाकर सम्मानित किया। आरोपी जदयू का प्रखंड अध्यक्ष भी है। ठोंको ताली शराबबंदी के नाम पर pic.twitter.com/40KEwlMLwB
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 31, 2017
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।