साइकिल से एक बुजुर्ग फिसलकर सड़क पर गिर गया और दो कांस्टेबलों (two constables) ने उसे कई बार डंडों से पीटा। बिहार (Bihar) के कैमूर जिले (Kaimur district) में दिनदहाड़े हुई मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
दो महिला पुलिसकर्मियों ने दिनदहाड़े बुजुर्ग को पीटा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दो महिला पुलिसकर्मियों को एक बुजुर्ग व्यक्ति को सार्वजनिक सड़क पर दिनदहाड़े पीटते हुए देखा जा सकता है। बुजुर्ग को वीडियो में हमलों से बचने का प्रयास करते देखा जा सकता है क्योंकि महिला पुलिस अधिकारी (female police officers) उसे लगातार बेरहमी से मारती हैं। कई बार बुजुर्ग के के हाथों पर चोट लगी।
समाचार चैनल NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित नवल किशोर पांडे (Naval Kishore Pandey) एक निजी स्कूल में कुछ बच्चों को पढ़ाने के बाद घर जा रहे थे, जब भभुआ के एक व्यस्त इलाके में उनकी साइकिल फिसल गई, जिससे लंबा ट्रैफिक जाम (long traffic jam) हो गया। जल्द ही दो महिला कांस्टेबल आईं और हॉर्न के बीच उन्हें साइकिल हटाने के लिए कहा। हालांकि साइकिल को उठाने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी।
स्वाति मालीवाल ने की कार्रवाई की मांग
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल (Delhi Women Commission Chief Swati Maliwal) के एक ट्वीट में टैग किया गया था, जिसमें पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। मालीवाल की पोस्ट में दावा किया गया कि इन अधिकारियों के सामने बुजुर्ग शिक्षक की साइकिल गिरना उनकी गलती थी।
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, “कैसे ये पुलिस वाले एक बुजुर्ग को बेरहमी से डंडे से पीट रहे हैं। बताया जा रहा है कि बाबा स्कूल में टीचर हैं और उनका कसूर सिर्फ इतना था कि उनकी साइकिल इन मैडम के सामने गिर गई। तेजस्वी यादव कार्रवाई करें।”
किसानों पर पुलिस ने किया था लाठीचार्ज
बता दें कि करीब दो हफ्ते पहले बिहार के बक्सर जिले (Buxar district in Bihar) में पुलिस ने किसानों को बुरी तरह पीटा था। बिहार के बक्सर में दर्जनों पुलिसकर्मियों (Bihar Police) ने किसानों के घर धावा बोल दिया और आधी रात को उन्हें डंडों से बुरी तरह पीटा। दरअसल किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे और तब पुलिस ने ये कार्रवाई की थी।