Bihar Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार (11 मार्च, 2023) को कहा कि वह सहयोगी राजद के इस तर्क से सहमत हैं कि हाल ही में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों पर सीबीआई और ईडी द्वारा की गई कार्रवाई ‘राजनीति से प्रेरित’ है। कुमार ने कहा कि जब महागठबंधन साथ आता है, तब केंद्रीय एजेंसियां ऐसा ही करती हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिसके साथ हुआ है, वो जवाब दे ही रहें, हम क्या बोलेंगे? शुरू से लेकर अब तक कहीं पर कुछ होता है उस पर हम कुछ नहीं बोलते हैं। उन्होंने कहा कि साल 2017 में हुआ था तो भी हम कुछ नहीं बोले। उस वक्त इन कारणों से आरजेडी और जेडीयू अलग हो गई थी। अब पांच साल बाद फिर से रेड हो रही, क्योंकि हम लोग साथ आए हैं। इसमें क्या ही कहेंगे। कितने साल से रेड चल रही है।’
लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव और बिहार के डिप्टीसीएम तेजस्वी यादव से जुड़ी संपत्तियों पर भी ईडी रेड डाल रही है। ईडी ने शुक्रवार को तेजस्वी यादव, उनकी बहन चंदा यादव, रागिनी यादव, हेमा यादव, लालू प्रसाद के करीबी अबू दुजाना और अन्य के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित घर समेत लालू के परिवार और दोस्तों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
वहीं सीबीआई ने तेजस्वी यादव को 11 मार्च को पेश होने के लिए समन जारी किया था, लेकिन उन्होंने पत्नी के स्वास्थ्य का हवाला देकर पेश होने से मना कर दिया था। इससे पहले सीबीआई ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद और उनकी बेटी मीसा भारती से छह और सात मार्च को IRCTC की जमीन मामले में पूछताछ की थी।
ईडी की कार्रवाई को लेकर शुक्रवार देर रात आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भाजपा और और संघ पर निशाना साधा था। लालू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है। हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी। आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई ED ने 15 घंटों से बैठा रखा है। क्या इतने निम्नस्तर पर उतर कर बीजेपी हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगी?’ एक अन्य ट्वीट में लालू प्रसाद यादव ने लिखा, ‘संघ और भाजपा के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी। इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं और मेरे परिवार एवं पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपकी राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा।’