Bihar Seemanchal Express Train Accident: रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, ऐसे लें अपनों की खबर
Seemanchal Express Train Accident Today, Bihar Train Accident Today: बिहार के वैशाली जिले में रविवार तड़के बड़ा रेल हादसा हुआ। रेलवे ने घायलों के बारे में जानकारी देने के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर आप अपनों के बारे में पता कर सकते हैं।

Bihar Seemanchal Express Train Accident: बिहार के वैशाली जिले में रविवार तड़के बड़ा रेल हादसा हुआ। इस दौरान सीमांचल एक्सप्रेस के 11 कोच पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत की जानकारी मिली है। वहीं, 24 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। रेलवे ने घायलों के बारे में जानकारी देने के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर आप अपनों के बारे में पता कर सकते हैं।
ये हैं हेल्पलाइन नंबर : लोगों की मदद के लिए रेलवे ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इसके तहत सोनपुर में 06158221645, हाजीपुर में 06224272230, बरौनी में 06279232222 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। पटना में कई फोन लाइन खोली गई हैं। यहां के नंबर 06122202290, 06122202291, 06122202292 और 06122213234 हैं। इनके अलावा पूर्व मध्य रेलवे का नंबर 025-83288 है। वहीं, ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना के लिए 12487 पर जानकारी ली जा सकती है। साथ ही, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) का संपर्क नंबर 05412254145 है।
ऐसे हुआ हादसा : बताया जा रहा है कि कटिहार के पास ट्रेन की कपलिंग टूट गई थी। इसके बावजूद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि पटरी टूटी होने की वजह से यह हादसा हुआ। उन्होंने हादसे के लिए रेलवे प्रशासन को जिम्मेदार बताया। लोगों का कहना है कि रेलवे के कर्मचारी लापरवाही बरतते हैं, जिसके चलते ट्रेन हादसे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन जोगबनी से आनंद विहार जा रही थी। रविवार तड़के 3:58 बजे यह हादसा हुआ।
बचाव कार्य जारी : हादसे की सूचना मिलते ही हाजीपुर, सोनपुर और बरौनी से डॉक्टरों की कई टीमें घटनास्थल पर भेज दी गईं। वहीं, एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। साथ ही, राहत ट्रेन भी मौके पर पहुंची चुकी है। हादसे वाले रूट पर सभी पैसेंजर ट्रेनें कैंसल कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि सीमांचल एक्सप्रेस के 11 कोच दानापुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना कर दिए गए हैं, जिन्हें दूसरी ट्रेन के साथ जोड़कर दिल्ली भेजा जाएगा। वहीं, घटनास्थल से लोगों को लाने के लिए बरौनी से भी एक ट्रेन भेजी गई है।