Bihar Patna Rains, Weather Forecast Today  Updates: भारी बारिश और पूरे इलाके में जलजमाव को देखते हुए पटना नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा का बयान जारी किया है। शर्मा ने कहा, ‘राजधानी के सभी पंप हाउस काम कर रहे हैं। पूरा महकमा राहत पहुंचाने के लिए जुटा है।’ बता दें कि लगातार हो रही बारिश से पूरा राज्य प्रभावित है। राज्य की हालात को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

भारी बारिश से जूझ रहे बिहार में पिछले 3 दिन के दौरान अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, राज्य के 3 जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजधानी पटना में हालात काफी ज्यादा खराब हैं। यहां कई इलाकों में सोमवार (30 सितंबर) को भी 4 से 6 फीट तक पानी भरा रहा। इस दौरान पटना में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है।

अधिकारियों का कहना है कि 1975 की बाढ़ के बाद से अब तक उन्होंने पटना में इतना जलभराव कभी नहीं देखा। वहीं, बिहार सरकार ने एयर फोर्स से 2 हेलिकॉप्टर भेजने की मांग की है, जिससे लोगों को एयरलिफ्ट किया जा सके। साथ ही, उन्हें खाने व दवाइयों के पैकेट दिए जा सकें। पटना जिला प्रशासन ने 1 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है।

बिहार में बीते तीन दिनों से जारी बारिश के कारण अब तक 40 लोगों की जान जा चुकी है जबकि आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस बीच प्रदेश की राजधानी पटना के जलमग्न इलाकों में फंसे लोगों के बीच सोमवार को वायुसेना के हेलिकॉप्टर से खाने के पैकेट और अन्य आवश्यक सामग्री गिराई गई।

Live Blog

Highlights

    12:33 (IST)01 Oct 2019
    भारतीय वायु सेना का हेलीकाप्टर बचाव कार्य में लगा

    बाढ़ से बेहाल पटना में आज भारतीय वायु सेना (IAF) का हेलीकॉप्टर राजेंद्र नगर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत समाग्री पहुंचायी।

    11:22 (IST)01 Oct 2019
    पटना में पीने के लिए पानी नहीं, दुकानों में भी बोतल के पानी खत्म

    48 घंटे से ज्यादा समय से पटना के राजेंद्रनगर, कदमकुआं, लोहानीपुर आदि इलाकों में बिजली न पीने को पानी फंसे हुए है लोग घरों में।

    09:53 (IST)01 Oct 2019
    लालू यादव ने स्‍थानीय प्रशासन और सरकार की विफलता पर कसा तंज

    आरजेडी अध्यक्ष के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है. इसमें उन्होंने लिखा, 'विपक्ष को गाली दे-देकर बिहार में इतना विकासे कर दिए हैं कि अब सुशील अपने और नीतीश के 15 बरस के ‘विकास’ के साथ सड़क पर खड़ा है।

    06:16 (IST)01 Oct 2019
    एनडीआरएफ टीम के 200 से अधिक कर्मी जुटे

    एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन के कमांडेंट विजय सिन्हा ने कहा कि 200 से अधिक कर्मी 36 नावों की मदद से पटना के जलभराव वाले इलाकों में फंसे लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण करने के साथ उन्हें जलमग्न इलाके से निकालने में लगे हुए हैं।

    05:45 (IST)01 Oct 2019
    मुख्यमंत्री नीतीश ने खाने के पैकेट के वितरण को लेकर दिए निर्देश

    मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना में जहां ट्रैक्टर जाना संभव नहीं हो, वहां खाने के पैकेट का वितरण हेलिकॉप्टर के माध्यम से कल से और ज्यादा मात्रा में कराएं। जहां जाने की सुविधा हो, वहां लोगों को खाने के पैकेट घरों में पहुंचाए।

    04:44 (IST)01 Oct 2019
    वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए निर्देश

    मुख्यमंत्री ने इसके बाद एक उच्च स्तरीय बैठक में राज्य में भारी बारिश से प्रभावित और बाढ़ग्रस्त इलाकों की स्थिति की जिला-स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।

    03:27 (IST)01 Oct 2019
    मुख्यमंत्री ने किया हवाई सर्वेक्षण

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन मंत्री संजय झा और मुख्य सचिव दीपक कुमार के साथ सोमवार को पटना शहर और उसके आसपास के जलमग्न इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। 

    02:49 (IST)01 Oct 2019
    मरने वालों की संख्या हुई 28

    बिहार में सोमवार को बारिश के कारण हुए जलभराव में डूबने से जहानाबाद में दो और नवादा जिले के एक व्यक्ति की सोमवार को मौत होने के साथ प्रदेश में भारी बारिश से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 28 हो गई है। अपुष्ट खबरों में मृतकों की संख्या 30 से अधिक बताई गई है।

    01:05 (IST)01 Oct 2019
    होटल में ली शरण

    केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान जलमग्न हो गए पटना शहर के श्रीकृष्णापुरी इलाके में अपने घर के बजाय एक होटल में शरण लिए हुए हैं।

    00:05 (IST)01 Oct 2019
    एसडीआरएफ ने सुशील मोदी और उनके परिवार को सुरक्षित जगह पहुंचाया

    पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि के नेतृत्व में सोमवार को एसडीआरएफ के दल ने तीन दिनों से पटना के राजेंद्र नगर इलाके में जलजमाव के कारण घर में फंसे उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और उनके परिवार के सदस्यों को नौका से सुरक्षित जगह पहुंचा।

    22:44 (IST)30 Sep 2019
    बिहार में बारिश के कारण मृतक संख्या बढ़कर 28 हुई, हेलिकाप्टर से पटना में राहत सामग्री गिरायी गई

    बिहार में बीते तीन दिनों से जारी बारिश के कारण अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है जबकि आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस बीच प्रदेश की राजधानी पटना के जलमग्न इलाकों में फंसे लोगों के बीच सोमवार को वायुसेना के हेलिकॉप्टर से खाने के पैकेट और अन्य आवश्यक सामग्री गिराई गई।

    18:13 (IST)30 Sep 2019
    पटना में युद्धस्तर पर राहत कार्य जारी

    पटना में युद्धस्तर पर राहत कार्य जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF और SDRF एक दिन में 4 हजार लोगों का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू एयरफोर्स के चॉपर से फूड पैकेट्स वितरण राहत कार्य में IAF के 2 चॉपर का इस्तेमाल भी हुआ है। 

    17:35 (IST)30 Sep 2019
    छपरा में 1 अक्टूबर तक रहेंगे सभी स्कूल बंद

    छपरा जिलाधिकारी ने मौसम विभाग के अलर्ट के मद्देनजर एक अक्टूबर तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। बता दें कि जिले में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। 

    14:11 (IST)30 Sep 2019
    यूपी: बलिया की जेल में भरा पानी, शिफ्ट किए गए कैदी

    उत्तर प्रदेश स्थित बलिया जेल में भारी बारिश के चलते पानी भर गया है। ऐसे में करीब 500 कैदियों को दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है।

    13:20 (IST)30 Sep 2019
    दिल्ली में इस हफ्ते हो सकती है बारिश

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले तीन-चार दिन में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इससे उमस में कमी और वायु गुणवत्ता के ‘‘संतोषजनक’’ श्रेणी में आने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में अगले तीन से चार दिन में बारिश होने की संभावना है, जिससे उमस में कमी और वायु गुणवत्ता में सुधार आ सकता है।

    13:11 (IST)30 Sep 2019
    बिहार सरकार ने एयर फोर्स से मांगे हेलिकॉप्टर

    भारी बारिश व बाढ़ से जूझ रहे लोगों को निकालने व पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए बिहार सरकार ने वायु सेना से 2 हेलिकॉप्टर मांगे हैं।

    12:56 (IST)30 Sep 2019
    भारी बारिश के चलते बिहार में अब तक 29 की मौत

    न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बिहार स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (SDMA) ने भारी बारिश की वजह से अब तक 29 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है।

    12:44 (IST)30 Sep 2019
    बिहार के 13 जिलों में भारी बारिश, पटना में जलभराव

    बिहार के 13 जिलों में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। इस दौरान राजधानी पटना के कई इलाकों में 4 से 6 फीट तक पानी भरा हुआ है। अधिकारियों का दावा है कि उन्होंने 1975 की बाढ़ के बाद से अब तक राजधानी में इतना जलभराव कभी नहीं देखा। इसके अलावा गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते जलभराव जल्दी कम नहीं होने का अनुमान है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पटना, भागलपुर व कैमूल जिलों में दीवार ढहने व पेड़ गिरने जैसी घटनाओं में अब तक 13 लोग जान गंवा चुके हैं।