Bihar: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव अपने बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं। फिर वो चाहें केंद्र सरकार पर निशाना साधते हों या फिर भगवान श्रीकृष्ण के रूप में नजर आते हों, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है क्योंकि इस बार तेज प्रताप ने वृंदावन से आए लोक कलाकारों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप ने होली के मौके पर पटना के 3 स्ट्रैंड रोड स्थित अपने सरकारी आवास से 5 लाख रुपए के कीमती सामान चोरी करने का आरोप लगाया है। तेजप्रताप ने इस मामले में वृंदावन से आए तीन लोक कलाकारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने दावा किया कि आरोपियों में कलाकार दीपक कुमार और पांच अन्य शामिल हैं।
10 मार्च को सचिवालय पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत
तेज प्रताप यादव के करीबी मिशाल सिन्हा ने 10 मार्च को सचिवालय पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि मंत्री के आवास पर होली के दौरान कार्यक्रम के लिए बुलाए गए लोक कलाकारों ने वृंदावन जाने से पहले 9 मार्च को चोरी की थी। प्राथमिकी में मिशाल ने कहा कि तेजप्रताप को अपने आवास पर चोरी का शक था और उन्होंने लोक कलाकारों से इस बारे में पूछताछ भी की।
सचिवालय थाना प्रभारी भागीरथ प्रसाद ने दावा किया है कि तेजप्रताप के सहयोगी ने प्राथमिकी तो दर्ज करा दी है, लेकिन वृंदावन से लोक कलाकारों द्वारा चुराए गए सामानों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
जांच एजेंसियों के घेरे लालू यादव का परिवार
बता दें, तेज प्रताप यादव ने वृंदावन के लोक कलाकारों के खिलाफ मामला ऐसे वक्त दर्ज कराया है, जब उनका पूरा परिवार लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में केंद्रीय जांच एजेंसियों के रडार पर है। जिसको लेकर केंद्रीय जांच एजेंसियों ने लालू प्रसाद के परिवार और उनके नजदीकी लोगों पर छापेमारी की है और कई करोड़ रुपये की नकदी भी बरामद की है। वहीं ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने केंद्र सरकार पर गलती राजनीति करने का आरोप लगाया है। लालू यादव ने कहा कि हम कभी भी बीजेपी और संघ के सामने नहीं झुके और न ही कभी मेरा परिवार या कार्यकर्ता कभी झुकेगा।