VIDEO: भाजपा विधायक के विवादित बोल, कहा- सबसे बड़ा झूठ है मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
आपको बता दें कि बिहार में हाल ही में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हैं। बिस्फी विधानसभा सीट पर भाजपा के हरिभूषण ठाकुर ने जीत दर्ज की थी।

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने एक कार्यक्रम के दौरान ऐसा बयान दिया है जिसपर विवाद खड़ा हो सकता है। मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल दरभंगा में आदि कवि विद्यापति की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के दौरान हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि ‘मजहब नहीं सिखाता आपस में वैर रखना दुनिया का सबसे बड़ा झूठ है।’ बिना किसी समुदाय का नाम लिए उन्होंने कहा कि वे खूब काम करते हैं, खून देते हैं लेकिन लोग उन्हें वोट नहीं देते क्योंकि वे भाजपा से आते हैं। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने कहा कि ‘मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना दुनिया में सबसे बड़ा झूठ है, मजहब खूब सिखाता है आपस में वैर करना।’
आगे उन्होंने कहा कि ‘मजहब सिखाता है कि कोई आपकी बात नहीं मानता है तो काट दो, रेप कर दो। लेकिन हमारी संस्कृति सिखाती है कि पत्थर में भी भगवान हैं, हर चीज में देवता हैं। पांच सौ साल पहले तुलसी दास ने लिखा कि जड़-चेतन सब में भगवान हैं। हम राम-कृष्ण, गीता, आदि शंकराचार्य और विद्यापति को मानने वाले लोग हैं। लेकिन लोगों के बीच जब इन महान लोगों की चर्चा करते हैं तो लोगों को लगता है कि ये हमारे मजहब के दुश्मन हैं। हो सकता है कि 47 के पहले, 69-71 से पहले बांग्लादेश में भी विद्यापति पर्व मनाया जाता हो, होली-दिवाली, रामायण, गीता कश्मीर में भी हुआ करते थे।’
दरभंगा: माननीय की नजर में ‘धर्म और मजहब’ धर्म अलग pic.twitter.com/lEGbt3B20l
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) November 30, 2020
आपको बता दें कि बिहार में हाल ही में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हैं। बिस्फी विधानसभा सीट पर भाजपा के हरिभूषण ठाकुर ने जीत दर्ज की थी।
उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के फैयाज अहमद को हराया था। हरिभूषण ठाकुर को कुल 86298 मत प्राप्त हुए थे, जबकि दूसरे स्थान पर रहे फैयाज अहमद को 75829 वोट मिले थे।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।