Bihar News: बिहार (Bihar) में इस वक्त मंत्री से लेकर आईएएस अधिकारी भी चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। अभी हाल में बिहार सरकार के मंत्री ने रामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया था। अब बिहार सरकार के ही एक गालीबाज आईएएस (IAS) अधिकारी केके पाठक का एक और वीडियो वायरल हुआ है। जिसको लेकर राज्य के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने तल्ख टिप्पणी की है। डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्होंने पहला वीडियो देखा है, यह बर्दाश्त के लायक नहीं है।
IAS अधिकारी केके पाठक (IAS KK Pathak) का एक और वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वह अधिकारियों को गाली-गलौज कर रहे हैं। वीडियो में वो अधिकारियों को साले, इडियट, गधे, कहकर संबोधित कर रहे हैं। अभी पिछले दिनों गाली वाले वीडियो का विवाद थमा भी नहीं था कि मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव और विभाग के महानिदेशक केके पाठक का दूसरा वीडियो भी सामने आया है।
केके पाठक इस बार बिहार के अधिकारियों को छोड़ आईएएस अधिकारी को गाली दे रहे हैं। केके पाठक का यह वीडियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग के दौरान का है, जिसमें वह कहते हैं कि बिना मां-बहन किए किसी को अक्ल नहीं आती है।
पाठक कॉपरेटिव को लेकर बैठक कर रहे थे। इसी दौरान वो अपना आपा खो बैठते हैं। पाठक कहते हैं, ‘हटाओ साले सभी कॉपरेटिव को, हम खुद से सब कुछ बांटेंगे।’ केके पाठक यही नहीं रुकते हैं। कहते हैं कि सब साले सर…करते रहते हैं कि सर करेंगे, सर करेंगे, सर करेंगे। साले सभी तो यहां पर सर ही हैं। बिहार में आम आदमी कौन है?’ इस दौरान वो बैठक में मौजूद कई अधिकारियों को उल्लू का पट्ठा, इडियट, गधा और सब का सब निकम्मा कहते हुए नजर आते हैं।
पहला वीडियो सामने आने पर नीतीश कुमार ने दिया था बयान
केके पाठक का पहला वीडियो आने पर बिहार एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस एसोसिएशन ने विरोध करते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बयान दिया था कि मुख्य सचिव इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन एक बार फिर से उनका गाली वाला वीडियो सामने आया है।