बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा परिसर में AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी को लेकर विवादित बयान दिया। हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि ओवैसी जैसे लोग देश में रहे तो तबाही मचेगी, वो नए जमाने के जिन्ना हैं।
मुसलमानों के वोटिंग राइट को समाप्त कर देना चाहिए
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि मुसलमानों के वोटिंग राइट को समाप्त कर देना चाहिए। ओवैसी जैसे लोगों का वोटिंग राइट और सरकार द्वारी दी गई सभी सुख सुविधा ले लेनी चाहिए। उनकी पार्टी का एक ही एजेंडा है-गजवा हिन्द, लव जिहाद, इस्लामीकरण। उनके नाम में ही मुस्लिम हिंद लिखा हुआ है। उनका देशतोरक मानसिकता है वो नए जमाने के जिन्ना हैं। वो जिन्नावाद को लाना चाहते हैं।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे पर हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि इन लोग का एजेंडा समाज और राष्ट्र को मजबूत करने का नहीं है। इस देश को गजवा हिन्द और 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र कैसे बने इसके लिए ओवैसी सीमांचल आ रहे हैं। किशनगंज में दो दिन पहले ही उनके स्वागत में मंदिर में आग लगा दी गई।
हरिभूषण ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वहीं दूसरी ओर बीजेपी विधायक के इस बयान पर बिहार में राजनीति तेज हो गई है। आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि हरिभूषण ठाकुर बचौल के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, FIR दर्ज हो। ये लोग अंग्रेज के दलाल हैं। आजादी के समय अंग्रेजों के खबरी थे। आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी ने अपनी बेटियों की शादी मुसलमानों के यहां क्यों की? क्या आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी के मुस्लिम दामादों को देश से बाहर किया जाएगा?
असदुद्दीन ओवैसी का बिहार दौरा
जानकारी के मुताब्बिक, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी 18- 19 मार्च 2023 को बिहार का दौरा करेंगे। इस बारे में खुद AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने जानकरी दी है। उन्होंने बताया है कि उनकी पार्टी की तरफ से बिहार में पदयात्रा निकली जाएगी। इस पदयात्रा के जरिए सीमांचल के साथ हो रहे अन्याय के मुद्दों को उठाया जाएगा। जिसमें असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल होंगे। इस दौरान वो पूर्णिया के बैसी-अमौर और किशनगंज के कुछ हिस्सों का दौरा करेंगे।