बिहार में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में अमौर विधायक अब्दुल जलील मस्तान ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ विवादित बयान दे डाला। उन्होंने मंगलवार को सभा में कहा कि ओवैसी यहां (किशनगंज) में चरने आए हैं, ये कोई चारागाह नहीं है। ओवैसी का बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि हर पंचायत में हेलिकॉप्टर उतार कर पैसे की बारिश करते हैं। मैंने इसकी शिकायत प्रशासन से भी की है। मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस विधायक ने ओवैसी पर निजी हमले करते हुए कहा कि वो खुद को बैरिस्टर कहते हैं लेकिन कभी किसी हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में बहस नहीं की। उनके हाथ-पैर तोड़कर हैदराबाद भेज देंगे। इस घटना पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा ‘मुझे मारने-काटने की बातें कोई नई नही है। भाजपा, कांग्रेस के मंच से ऐसी बातें होते रहती हैं। पर गौर कीजिए कि ये बात 50 साल के शहजादे की मौजूदगी में हुई थी। मेरे हाथ, पैर क्या जान ले लीजिए। मगर AIMIM सीमांचल छोड़ कर कभी नहीं जाएगी। इंशाअल्लाह। मजलिस सीमांचल के दिल में बस्ती है।’
मुझे मारने काटने की बातें कोई नई नही है। भाजपा कांग्रेस के मंच से ऐसी बातें होते रहती हैं।पर ग़ौर कीजिये कि ये बात 50 साल के शहज़ादे की मौजूदगी में हुई थी। मेरे हाथ, पैर क्या जान ले लीजिए @aimim_national सीमांचल छोड़ कर कभी नहीं जाएगी इंशाअल्लाह।मजलिस सीमांचल के दिल में बस्ती है pic.twitter.com/e9151q3hWQ
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) November 4, 2020
इधर किशनगंज में हुई रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खूब निशाना साधा। उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार पर कोरोना वायरस, बेरोजगारी, किसानों एवं छोटे व्यापारियों की समस्याओं से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने मिलकर बिहार को लूटा है, वादे पूरे नहीं किए और अब राज्य की जनता इनको जवाब देगी।
राहुल गांधी ने कटिहार एवं किशनगंज में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एक तरफ राजग गठबंधन है और दूसरी तरफ महागठबंधन है और इनके बीच में राजग की ‘बी टीम’है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरी ‘बी टीम’ घूम घूम कर भ्रम फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा और आरएसएस नफरत फैलाते हैं और हम इन दोनों से लड़ते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की ‘बी टीम’ भी नफरत फैलाती है।
गौरतलब है कि बिहार चुनाव में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी इस बार राजग से अलग होकर चुनाव लड़ रही है। समझा जाता है कि राहुल गांधी का इशारा लोजपा की ओर था। (एजेंसी इनपुट)