Bihar Coronavirus: बिहार में आज कोरोना के 53 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1495 हो गया है। बिहार के मुख्य सचिव स्वास्थ्य संजय कुमार ने यह जानकारी दी है। बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण से 9 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण से 473 लोग रिकवर कर चुके हैं। बिहार के सभी जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। वहीं राजधानी पटना कोरोना का हॉटस्पॉट बनी हुई है।
वहीं बिहार में बाहर के राज्यों से आने वाले मजदूरों, छात्रों को अब राज्य सरकार की तरफ से पास दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन फॉर्म में अन्य विषय का कॉलम भी जोड़ा गया है।
लॉकडाउन के चौथे चरण में प्रशासन ने राजधानी पटना में कुछ और दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी है। नए निर्देशों के तहत सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को शाम 6 बजे तक ड्राइक्लीनिंग, फर्नीचर, बर्तन व स्पोर्ट्स की दुकानें भी खुल सकेंगी। बता दें कि स्टेशनरी, चश्मे की दुकान, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें पहले से ही खुल रही हैं।
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक पटना में 166, मुंगेर में 133, रोहतास में 91, मधुबनी में 73, नालंदा में 72, बेगूसराय में 70, गोपालगंज एवं बक्सर में 63-63, खगडिया में 55, सिवान में 45, भागलपुर में 42, बांका एवं नवादा में 40-40, कैमूर में 39, भोजपुर में 38, पूर्णिया में 31, मुजफ्फरपुर में 30, जहानाबाद में 28, पश्चिम चंपारण में 25, सुपौल एवं शेखपुरा में 24-24 मामले मिले हैं।
Coronavirus Live update: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट
इनके अलावा औरंगाबाद एवं सहरसा में 22-22, कटिहार में 21, मधेपुरा में 20, पूर्वी चंपारण में 19, दरभंगा एवं समस्तीपुर में 16-16, वैशाली में 15, लखीसराय, जमुई, किशनगंज, अरवल एवं सारण में 14-14, गया में 11, सीतामढी में नौ, शिवहर में पांच तथा अररिया में चार मामले हैं।
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख पार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 4970 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 134 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 101139 हो गई है। वहीं कोरोना के कारण अभी तक 3163 लोगों की मौत हो गई है।
Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: Lockdown 4.0 Full Update: 14 दिन के लिए और बढ़ा देश में लॉकडाउन, अब 3 के बजाय 5 होंगे जोन्स; प्लेन-ट्रेन व मेट्रो रहेगी बंद। Lockdown 4.0 Guidelines में किन चीजों को मंजूरी और किन्हें नहीं, देखें डिटेल में। कोरोना, लॉकडाउन की मार: ‘घर पर पड़ी है पति की लाश, बस पहुंचा दो गांव’, दिल्ली में फंसी महिला का दर्द। मजदूरों का मुद्दाः मोदी सरकार पर बरसे RSS से जुड़े संगठन के नेता, बोले- श्रमिकों को मारोगे भी, फिर रोने भी न दोगे। MyGov.in COVID-19 Trackers: इन 13 तरीकों से पा सकते हैं Corona से जुड़ी आधिकारिक जानकारी। IRCTC: मरीजों, बुजुर्गों को लाने-ले-जाने को स्टेशन पर मिलती है बैट्री कार, जानें कैसे।
लॉकडाउन के चौथे चरण में प्रशासन ने राजधानी पटना में कुछ और दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी है। नए निर्देशों के तहत सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को शाम 6 बजे तक ड्राइक्लीनिंग, फर्नीचर, बर्तन व स्पोर्ट्स की दुकानें भी खुल सकेंगी। बता दें कि स्टेशनरी, चश्मे की दुकान, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें पहले से ही खुल रही हैं।
बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के उमवि कर्रख में स्थित क्वारंटीन सेंटर पर सोमवार रात नाच-गाने का आयोजन हुआ। इस दौरान क्वारंटीन किए गए लोग थिरकते नजर आए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक पटना में 166, मुंगेर में 133, रोहतास में 91, मधुबनी में 73, नालंदा में 72, बेगूसराय में 70, गोपालगंज एवं बक्सर में 63-63, खगडिया में 55, सिवान में 45, भागलपुर में 42, बांका एवं नवादा में 40-40, कैमूर में 39, भोजपुर में 38, पूर्णिया में 31, मुजफ्फरपुर में 30, जहानाबाद में 28, पश्चिम चंपारण में 25, सुपौल एवं शेखपुरा में 24-24 मामले मिले हैं।
बिहार में कोरोना वायरस के साथ- साथ अल्फान की भी चुनौती है। दरअसल, चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ का असर बिहार में भी दिखेगा जिसके चलते राज्य में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। राज्य में अगले 72 घंटे काफी अहम होने वाले हैं। राज्य में बारिश और आंधी के प्रबल आसार हैं।
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को राज्य में कोरोना के 53 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 149 हो गई।
सोमवार को कोरोना संक्रमण के 103 नए मामले मिले हैं। इनमें अधिकांश प्रवासी हैं, जो राज्य के अलग-अलग प्रखंडों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में हैं। 103 नए मामले मिलने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1423 हो गई थी।
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक पटना में 166, मुंगेर में 133, रोहतास में 91, मधुबनी में 73, नालंदा में 72, बेगूसराय में 70, गोपालगंज एवं बक्सर में 63-63, खगडिया में 55, सिवान में 45, भागलपुर में 42, बांका एवं नवादा में 40-40, कैमूर में 39, भोजपुर में 38, पूर्णिया में 31, मुजफ्फरपुर में 30, जहानाबाद में 28, पश्चिम चंपारण में 25, सुपौल एवं शेखपुरा में 24-24 मामले मिले हैं।
बिहार से सटे झारखंड में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य के 19 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 232 हो गई है। गुमला और चाईबासा में सोमवार को कोरोना का पहला केस सामने आया है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक कोरोना पॉजिटिव 475 मरीज इस संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में अभी कोरोना के 710 एक्टिव मरीज हैं, जबकि राज्य में 525 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की दर में बढ़ोत्तरी हुई है। देश में एक लाख की आबादी पर कोरोना के सिर्फ 7.1 मामले हैं। वहीं पूरे विश्व में यह औसत आंकड़ा प्रति एक लाख पर 60 कोरोना मरीजों का है।
बिहार में हाल के दिनों तक पटना, मुंगेर, सीवान, बेगूसराय ऐसे जिलों में ही कोरोना के अधिकतर के सामने आ रहे थे। अब कैमूर और बक्सर जैसे जिलों से भी कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। आज जो 19 नए केस मिले हैं, उनमें से कैमूर में दो, बक्सर में एक, शेखपुरा में तीन, गया में तीन, जहानाबाद में एक, पटना में एक, नवादा में तीन, मधेपुरा में दो और सुपौल में तीन केस मिले हैं।
बिहार में कोरोना के चलते 9वीं मौत हो गई है। पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोरोना संक्रमित 75 वर्षीय महिला की मौत हो गई। सोमवार को राज्य में कोरोना के 103 केस भी मिले।
सोमवार को बिहार के गोपालगंज में कोरोना के 31 मरीज मिले हैं। यह सभी प्रवासी हैं जो हाल ही में विभिन्न राज्यों से बिहार लौटे हैं। गोपालगंज के अलावा बेगूसराय में 15, सहरसा में 3, सुपौल में 7 कोरोना मरीज मिले हैं।
लॉकडाउन के बाद से प्रवासी मजदूर जहां पलायन को मजबूर हैं। वहीं पलायन के दौरान सड़क हादसे उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। बता दें कि आज बिहार के भागलपुर में हुए एक सड़क हादसे में 9 मजदूरों की मौत हो गई है। यह हादसा भागलपुर के नौगच्छिया इलाके में हुआ। मजदूर ट्रक में सवार होकर जा रहे थे, जब यह ट्रक एक बस से टकरा गया। फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
मंगलवार को बिहार में अभी तक 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1442 हो गई है।
लॉकडाउन के चौथे चरण में प्रशासन ने राजधानी पटना में कुछ और दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी है। नए निर्देशों के तहत सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को शाम 6 बजे तक ड्राइक्लीनिंग, फर्नीचर, बर्तन व स्पोर्ट्स की दुकानें भी खुल सकेंगी। बता दें कि स्टेशनरी, चश्मे की दुकान, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें पहले से ही खुल रही हैं।
पीएमसीएच माइक्रोबायोलॉजी विभाग की लैब में सोमवार को विभिन्न जिलों और पीएमसीएच से आए कुल 292 सैंपलों की कोरोना जांच हुई। जांच में इनमें से 11 पॉजिटिव केस मिले हैं।
राज्य में लौटने वाले प्रवासियों में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण, कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि बिहार ने प्रतिदिन 50 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को अनुमति देने की प्रतिबद्धता जाहिर की है। रेलवे द्वारा एक मई से ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के बाद बिहार में तीन लाख से अधिक प्रवासी वापस आ चुके हैं और पचास हजार से अधिक लोग रास्ते में हैं। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के आने के बाद से राज्य में कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि देखने को मिली है।
बिहार के अनुसूचित जाति-जनजाति विधायकों ने सोमवार को बैठक कर “बिहार विधानमंडल अनुसूचित जाति-जनजाति आरक्षण बचाव संघर्ष मोर्चा” एवं ””संचालन समिति”” के गठन का निर्णय लिया।
बिहार की राजधानी पटना स्थित नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित 75 वर्षीय एक महिला की सोमवार को मौत हो गई। इसके साथ ही बिहार में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है।
वंदे भारत मिशन के तहत ब्रिटेन से 41 भारतीय प्रवासियों को लेकर एक विशेष विमान सोमवार शाम बिहार के गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगवा चुबा आओ, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक दिलीप कुमार सहित कई अधिकारियों ने भारतीय प्रवासियों को किट (सेनेटाइजर आदि) देकर स्वागत किया।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को कहा कि कोरोना संकट के कारण पिछले वर्ष के अप्रैल महीने की तुलना में इस साल अप्रैल महीने में राजस्व संग्रह में 82.29 प्रतिशत की कमी आयी है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को भारत सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज पर प्रदेश के वित्त विभाग, कृषि विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, उद्योग विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री आवास के निकट स्थित नेक संवाद से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार को भारत सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज पर विभिन्न विभागों के साथ विचार-विमर्श के क्रम में अधिकारियों को निर्देश दिया ।
बिहार के मधुबनी में सोमवार को लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार लोगों की तरफ से यह हमला लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने को लेकर हुआ। पथराव की खबर के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। पथराव की यह घटना पद्मा चौक पर लदनियां पुलिस टीम पर हुई।
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सरकारी- निजी साझेदारी के तहत राज्य के 19 जिलों में डाइलेसिस इकाई की स्थापना एवं संचालन करने के लिए तेलंगाना के हैदराबाद स्थित मेसर्स नेफ्रोकेयर हेल्थ स्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ सहमति पत्र पर दस्तखत किया है। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि समिति ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सरकारी-निजी साझेदारी के तहत राज्य के 19 जिलों – बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, नवादा, बांका, भागलपुर, जमुई, लखीसराय, नालन्दा, शेखपुरा, सारण, वैशाली, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), पश्चिमी चंपारण (बेतिया), गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, शिवहर एवं सिवान-में डाइलेसिस इकाई की स्थापना एवं संचालन करने के लिए तेलंगाना के हैदराबाद स्थित मेसर्स नेफ्रोकेयर हेल्थ स्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ सहमति पत्र पर दस्तखत किया है।
बिहार सरकार ने लॉकडाउन को लेकर जारी किया गाइडलाइन्स जारी कर दी है। नए गाइडलाइन्स के अनुसार राज्य में कपड़ा और रेडिमेड की दुकानें खुलेंगी। इसके अलावा ओला-उबर रेल यात्री की सेवा में इस्तेमाल होंगे। सरकार की तरफ ऑटो-रिक्शा के लिए परिवहन विभाग निर्देश जारी करेगा। वहीं, सरकारी-निजी कार्यालयों में 33% कर्मचारियों के साथ काम होगा।
बिहार में अब तक 48,488 नमूनों की जांच की जा चुकी है और 499 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं। वहीं, पूर्वी चंपारण में 19, कटिहार एवं मधेपुरा में 18-18, दरभंगा में 16, समस्तीपुर एवं सुपौल में 15-15, लखीसराय, जमुई एवं किशनगंज में 14-14, अरवल में 12, वैशाली एवं सारण में 11-11, गया एवं सीतामढ़ी में आठ-आठ तथा अररिया एवं शिवहर में चार-चार मामले प्रकाश में आए हैं।
बिहार में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 164 मामले पटना में आएं हैं। इसके बाद मुंगेर में 126, रोहतास में 91, मधुबनी में 69, नालंदा में 68, बक्सर में 62, बेगूसराय में 56, खगडिया में 36, सिवान में 45, बांका में 40, भागलपुर में 38, कैमूर एवं भोजपुर में 36-36, नवादा में 35, गोपालगंज में 32, पूर्णिया में 30, जहानाबाद में 27, पश्चिम चंपारण एवं मुजफ्फरपुर में 25-25, औरंगाबाद एवं सहरसा में 22-22, शेखपुरा में 21 मामले सामने आए हैंपटना में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।
बिहार सैन्य पुलिस की14 बटालियन के 46 कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। रविवार को भी बीएमपी 14 के 13 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए थे। पॉजिटिव पाया गया है। एडीजी हेडक्वार्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि सभी का उपचार चल रहा है।
बिहार में कोरोना वायरस से अबतक कुल आठ मरीजों (पटना में दो तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, वैशाली सीतामढ़ी एवं खगडिया जिले में एक-एक मरीज) की मौत हो चुकी है।
बिहार में कोरोना वायरस के छह नये मामले प्रकाश में आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की तादाद बढ़कर 1326 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि संक्रमण के छह नये मामलों में, सहरसा के तीन तथा सुपौल, खगडिया एवं बेगूसराय का एक-एक मामला शामिल है। उन्होंने बताया कि यह आंकड़ा रविवार रात्रि तक का है जो सोमवार सुबह प्राप्त हुआ है । इन सभी रोगियों के संपर्क में आए लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
पटना जिले में 17 कंटेनमेंट जोन्स हैं। यहां सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन ने 100 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, ताकि लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। इसके साथ ही भारी संख्या में पुलिस के जवान भी तैनात किए हैं।
बिहार में आज मिले 37 नए मामलों में से एक नवादा, पांच नालंदा, पूर्णिया में एक, बेगूसराय में 14, मुंगेर में 7, गोपालगंज में 9 मरीज मिले हैं। इन मरीजों की संपर्क चेन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1363 हो गई है।
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस से अबतक कुल आठ मरीजों (पटना में दो तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, वैशाली सीतामढ़ी एवं खगडिया जिले में एक-एक मरीज) की मौत हो चुकी है। बिहार में अब तक 48,488 नमूनों की जांच की जा चुकी है और 499 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं।
बिहार में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 164 मामले पटना में आएं हैं। इसके बाद मुंगेर में 126, रोहतास में 91, मधुबनी में 69, नालंदा में 68, बक्सर में 62, बेगूसराय में 56, खगडिया में 36, सिवान में 45, बांका में 40, भागलपुर में 38, कैमूर एवं भोजपुर में 36-36, नवादा में 35, गोपालगंज में 32, पूर्णिया में 30, जहानाबाद में 27, पश्चिम चंपारण एवं मुजफ्फरपुर में 25-25, औरंगाबाद एवं सहरसा में 22-22, शेखपुरा में 21, पूर्वी चंपारण में 19, कटिहार एवं मधेपुरा में 18-18, दरभंगा में 16, समस्तीपुर एवं सुपौल में 15-15, लखीसराय, जमुई एवं किशनगंज में 14-14, अरवल में 12, वैशाली एवं सारण में 11-11, गया एवं सीतामढ़ी में आठ-आठ तथा अररिया एवं शिवहर में चार-चार मामले प्रकाश में आए हैं ।
रविवार को बिहार में कोरोना के 106 नए मामले मिले थे। इनमें से सबसे अधिक 57 मामले पटना में सामने आए हैं, जिनमें 18 महिलाएं शामिल हैं। अधिकतर मामले दिल्ली और गुजरात से लौटे प्रवासी मजदूरों के हैं जोकि पृथक-वास केंद्रों में रह रहे हैं। बिहार में इस संक्रामक रोग से अब तक 457 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली, गुजरात तथा महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से लौटे प्रवासियों में से 504 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
बिहार बार काउंसिल ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि पटना सिविल कोर्ट के सभी सदस्य 31 मई तक न्यायालय ना आएं। इस बीच महत्वपूर्ण और अति आवश्यक वादों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी।
दिल्ली से बिहार लौटने वाले प्रवासी मजदूरों में से 20 फीसदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली से बिहार 1070 लोग लौटे हैं, इनमें से 172 कोरोना पॉजिटिव हैं। गुजरात से 2400 में से 124, पश्चिम बंगाल से 310 में से 26, हरियाणा से लौटे 525 लोगों में से 25, मध्य प्रदेश से लौटे 124 मजदूरों में से 4 कोरोना पॉजिव पाए गए हैं।
देश में बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 5242 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 157 लोगों की मौत हो गई है। भारत में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 96169 हो गई है। इनमें से 56316 एक्टिव मरीज हैं। वहीं 36824 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 3029 तक पहुंच गया है।
पटना जिले में 17 कंटेनमेंट जोन्स हैं। यहां सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन ने 100 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, ताकि लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। इसके साथ ही भारी संख्या में पुलिस के जवान भी तैनात किए हैं।