बिहार: गार्ड को मार कर कैश वैन से 21 लाख की लूट, दो दिन में दूसरी बड़ी वारदात
8 फरवरी की रात में भी गया से सटे जहानाबाद में स्टेट बैंक का एक एटीएम तोड़ कर 11 लाख रुपए लूट लिए गए थे।

बिहार के गया में लुटेरों ने एक वैन से 21 लाख रुपए लूट लिए। यह पैसा एक बैंक का था। बुनियादीगंज के परवाटोली में एटीएम में कैश डालने जा रही वैन से रकम लूटी गई। लुटेरे पहले से घात लगाए थे। विरोध करने पर उन्होंने गार्ड को गोली मार दी और रकम लूट कर बाइक से भाग गए। उधर, गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनकी मौत हो गई। पुलिस लुटेरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
नवंबर में नीतीश-लालू की सरकार बनने के बाद से राज्य में अपराध बढ़ गए हैं। 8 फरवरी की रात में भी गया से सटे जहानाबाद में स्टेट बैंक का एक एटीएम तोड़ कर 11 लाख रुपए लूट लिए गए थे।
उधर, बुधवार को गोपालगंज जिले में एक शोरूम का ताला काट कर 30 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति चुरा लिए जाने की भी खबर है। जनवरी में 18 तारीख को बगहा जिले में भी लुटेरों ने कैश वैन से 20 लाख रुपए लूट लिए थे। यह रकम भारतीय स्टेट बैंक की थी। इस लूट कांड में भी अपराधियों ने गार्ड को गोली मार दी थी।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।