Bihar Board Intermediate Paper Leaked: बिहार बोर्ड के 12वीं क्लास के प्रश्न पत्र लीक होने की जानकारी मिली है। दरअसल, बुधवार को इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा (Bihar Board) दो पालियों में शुरू हुई। प्रथम पाली में गणित की परीक्षा दी जा रही है। वहीं दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा होगी। परीक्षा के पहले ही दिन सोशल मीडिया पर इंटरमीडिएट का गणित का प्रश्न पत्र वायरल हो रहा है।
Bihar Board की इंटरमीडिएट परीक्षा का पेपर लीक
परीक्षा शुरू होने के दस मिनट बाद ही सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र वायरल हो रहा है। सबसे पहले मुजफ्फरपुर से प्रश्न पत्र लीक (Bihar Paper Leaked) होने की खबर सामने आई। उसके बाद मोतिहारी में भी गणित का प्रश्न पत्र वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को मैथ्स का एग्जाम होना है लेकिन बोर्ड एग्जाम की शुरुआत से पहले ही प्रश्न पत्र वाट्सएप और सोशल मीडिया पर सर्कुलेट होने लगा। प्रश्न पत्र के वायरल (BSEB 12th Exam Paper Leak) होने की खबर से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
Viral Maths Paper असली है या नकली इसकी पुष्टि नहीं
हालांकि, वायरल हो रहा प्रश्न पत्र असली है या नहीं, इसकी पुष्टि अभी नहीं की जा सकी है। गौरतलब है कि इस साल 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि, बिहार बोर्ड की तरफ से फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि यह प्रश्न पत्र असली है या फेक। पेपर लीक को लेकर बिहार बोर्ड के आधिकारिक बयान का इंतजार है। वहीं, परीक्षा केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों के बीच प्रश्न पत्र वायरल होने की खबर मिलने से बेचैनी बढ़ गई।
1 से 11 फरवरी तक चलेंगी Bihar Board की परीक्षाएं
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का आयोजन 1 फरवरी से 11 फरवरी तक हो रहा है। राज्यभर में 1464 केंद्रों पर 13 लाख परीक्षार्थी 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे। 13 लाख परीक्षार्थी 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे। पहले दिन प्रथम पाली में गणित की परीक्षा हो रही है। इसमें 4 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होने हैं। वहीं दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा होगी जिसमें 6 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे।