बिहार में फिर पोस्टर वार, लालू यादव और शहाबुद्दीन का फोटो छाप लिखा- ‘कैदी बजा रहा थाली, जनता बजाओ ताली’
पोस्टर में रविवार को होने वाली अमित शाह की वर्चुअल रैली पर भी निशाना साधा गया है। बता दें कि अमित शाह की वर्चुअल रैली रविवार शाम 4 बजे होगी, जिसमें 12 लाख लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है।

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके लिए राजनैतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य में चुनाव की आहट के साथ ही पोस्टर वार भी शुरू हो गया है। दरअसल पटना के आयकर विभाग कार्यालय के पास और डाक बंग्ला क्रॉसरोड पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बाहूबली शहाबुद्दीन के बड़े बड़े पोस्टर लगे हैं, जिनमें दोनों नेता थाली बजाते नजर आ रहे हैं। इन पोस्टर्स पर लिखा है कि ‘कैदी बजा रहा थाली, जनता बजाओ ताली’। हालांकि ये पोस्टर्स किसने लगवाए अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है।
वहीं कांग्रेस नेताओं की तरफ से भी जगह जगह पोस्टर्स लगवाए गए हैं, जिनमें 7 जून को ‘श्रद्धांजलि दिवस’ बताया गया है। 7 जून को ही अमित शाह बिहार में वर्चुअल रैली करने वाले हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि “लॉकडाउन में भूख एवं दुर्घटना से मरे गरीब-मजदूरों, किसानों, व्यापारियों, नौकरी छूटने और आर्थिक तंगी से आत्महत्या करने वाले व्यक्तियों और लॉकडाउन के कारण अन्य बीमारियों का सही इलाज नहीं मिलने पर हुई मौतों एवं कोरोना से हुई मौतों का श्रद्धांजलि दिवस।”
पोस्टर में अमित शाह की वर्चुअल रैली पर भी निशाना साधते हुए लिखा गया है कि ‘वर्चुअल से एक्चुअल मुद्दों का एनकाउंटर!!’। बता दें कि अमित शाह की वर्चुअल रैली रविवार शाम 4 बजे आयोजित होगी, जिसमें 12 लाख लोगों के इस वर्चुअल रैली में शामिल होने की बात कही जा रही है।
Bihar: Posters depicting RJD leader and former Chief Minister Lalu Prasad Yadav put up at Income Tax and Dak Bungalow crossroads in Patna. pic.twitter.com/kM3xO4TTHc
— ANI (@ANI) June 7, 2020
वर्चुअल रैली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में मोदी सरकार द्वारा घोषित किए गए 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज के बारे में जानकारी देंगे। इसके अलावा मोदी सरकार के कार्यकाल में किए गए कामों, ऐतिहासिक फैसलों की भी जानकारी दी जाएगी।
Bihar: Posters calling 7th June 2020 (today) as ‘Shraddhanjali Diwas’ put up at various locations in Patna. The posters read ‘virtual se actual muddon ka encounter’.
Home Minister Amit Shah will hold a virtual rally in Bihar today. pic.twitter.com/SYoCw8K0nj
— ANI (@ANI) June 7, 2020
बिहार भाजपा प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव ने बताया कि रैली के लिए हर बूथ पर सात से दस लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। भूपेन्द्र यादव ने ये भी कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। अमित शाह की वर्चुअल रैली (बिहार जनसंवाद कार्यक्रम) को सफल बनाने की जिम्मेदारी पार्टी ने सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला प्रभारियों को दी है। अमित शाह 72 हजार बूथों, 45 जिलों के 9547 शक्ति केन्द्र, 1099 मंडल केन्द्र पर बैठे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके लिए पार्टी की तरफ से कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली का लिंक भेजा जा रहा है।
वहीं अमित शाह की वर्चुअल रैली के विरोध में आज राजद नेता तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और राबड़ी देवी ने अपने आवास के बाहर थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही राजद नेताओं ने प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर भी सरकार को घेरने का प्रयास किया।