भावनगर पश्चिम (Bhavnagar West) सीट पर बीजेपी नेता जीतू वघाणी हैट्रिक लगाने में कामयाब रहे और उन्होंने अपने कांग्रेसी प्रतिद्वंदी को 41922 वोटों से हराया। भावनगर पश्चिम (Bhavnagar West) सीट बीजेपी (BJP) का गढ़ मानी जाती है। जीतू वघाणी (Jeetu vaghani) ने साल 2017 में भी यहां से चुनाव जीता था, इससे पहले 2012 में भी जीतू वघाणी (Jeetu vaghani) भावनगर पश्चिम (Bhavnagar West) सीट से ही विधायक रहे थे।
बता दें कि कांग्रेस ने किशोर सिंह को टिकट दिया था, आम आदमी पार्टी ने राजू सोलंकी (Raju Solanki) पर दांव चला था। AAP नेता राजू सोलंकी सामाजिक कार्यकर्ता हैं। हाल फिलहाल के दिनों में वो खूब चर्चित रहे हैं और एक तरीके से आम आदमी पार्टी के पोस्टर बॉय जैसे रहे हैं।
कैसा रहा है भावनगर पश्चिम (Bhavnagar West Assembly Seat) सीट का समीकरण
साल 2017 यानी पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो भावनगर पश्चिम (Bhavnagar West Assembly Seat) में कुल 55.28% वोट पड़े थे। जीतू वघाणी (Jeetu vaghani) ने कांग्रेस के गोहिल दिलीपसिंह अजीतसिंह को 27 हजार से ज्यादा वोटों के मार्जिन से हरा दिया था।
आपको बता दें कि भावनगर पश्चिम विधानसभा सीट (Bhavnagar West) भावनगर (Bhavnagar) जिले के अंतर्गत आती है। यह संसदीय क्षेत्र भी है मौजूदा समय में यहां से बीजेपी की डा. भारती बेन शियाल सांसद (Dr Bharti Ben Shiyal) हैं। पिछले चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के मनहर पटेल (Manhar Patel) को 3 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था।
हालांकि इस बार लोग कह रहे थे कि इस सीट पर आम आदमी पार्टी के आ जानें से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। लेकिन परिणाम में ऐसा कुछ नहीं दिखा। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे। जबकि बीजेपी उम्मीदवार ने 41 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की। गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 156 सीटों पर जीत हासिल हुई है। जबकि कांग्रेस को महज 17 सीटें मिली हैं। वहीं आम आदमी पार्टी को 5 सीटों पर जीत हासिल हुई। गुजरात चुनाव में बीजेपी ने एक रिकॉर्ड बनाया है।