Gujarat Election, BJP State Chief Said No Challenge From AAP: गुजरात विधानसभा का चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान भी तेजी पकड़ता जा रहा है। पंजाब में भारी सफलता से उत्साहित आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार राज्य में सक्रियता दिखा रहे है तो वहीं भाजपा की ओर से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह राज्य का दौरा कर लोगों का भरोसा जीतने में लगे हैं। इस बीच राज्य के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने शनिवार को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि भाजपा के पास “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मास्टर प्लानिंग” सहित कुछ “ब्रह्मास्त्र” हैं, जो विधानसभा चुनाव जीतने में मदद करेंगे।
उन्होंने आम आदमी पार्टी से भाजपा के सामने किसी भी तरह की चुनौती से इनकार किया। कहा कि सूरत नगर निगम में आम आदमी पार्टी 27 सीटें केवल इसलिए जीत सकी थीं, क्योंकि टिकट “PAAS (पाटीदार अनामत आंदोलन समिति) के कार्यकर्ताओं को दिए गए थे।”
पाटिल ने कहा कि भाजपा में टिकट बंटवारा मोदी और शाह पर छोड़ दिया जाएगा। “मैंने सभी उम्मीदवारों का बायोडाटा उन्हें सौंपने का फैसला किया है। वे हर कार्यकर्ता को जानते हैं… हम पूरा फैसला उन्हीं पर छोड़ेंगे। इस तरह, जिस किसी को भी टिकट नहीं मिलेगा, उसे इस बात का पछतावा नहीं होगा कि अगर फैसला दिल्ली में मंजूरी के लिए जाता तो ऐसा नहीं होता।
भाजपा अध्यक्ष बोले- कांग्रेस का पुराना आधार वोट शेयर अब नहीं रहा
विपक्षी दल कांग्रेस के बारे में उन्होंने कहा कि उसका पहले वाला 35 फीसदी से अधिक आधार वोट शेयर अब नहीं रहा, लेकिन “उसका 15-18 फीसदी वोट शेयर अब भी सुरक्षित है।” इससे कांग्रेस “निर्विवाद रूप से नंबर 2 पर” है। पाटिल ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से गुजरात ने कभी भी चुनावों में त्रिकोणीय मुकाबला नहीं देखा है। इसलिए आम आदमी पार्टी न तो कहीं टक्कर में है और न ही उससे कोई चुनौती है।
कहा, “कांग्रेस खड़े होने की कोशिश कर रही है, लेकिन केंद्र या स्थानीय स्तर पर कुछ घटनाओं की वजह से… वह ऐसा करने में सक्षम नहीं है… यह उसके लिए एक बड़ा सवाल है।” पार्टी की ओर से राज्य के अगले मुख्यमंत्री के लिए चेहरा कौन होगा के सवाल पर उन्होंने कहा: “मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अच्छा काम किया है और उन्हें एक और कार्यकाल के लिए दोहराया जाएगा।”