कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा (Congress Party Bharat Jodo Yatra) दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान (Rajasthan) पहुंचेगी। वहीं सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच राजनीतिक लड़ाई पार्टी के लिए सिरदर्द बन गई है। इस स्थिति से निपटने के लिए कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) 29 नवंबर को जयपुर जा रहे हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “राजस्थान में कोई खींचतान नहीं है। पार्टी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से राजस्थान कांग्रेस की ताकत दिखाएगी।”
समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिलने के बाद दिल्ली आए केसी वेणुगोपाल ने राजनीतिक संकट पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से चर्चा की। उसके बाद केसी वेणुगोपाल की 29 नवंबर को जयपुर की आगामी यात्रा तय की गई।
जानकारी के अनुसार अपने जयपुर दौरे के दौरान केसी वेणुगोपाल भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान चरण के लिए गठित समितियों की बैठक करेंगे, जिसमें अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों ने बताया इस दौरान वह दोनों से अलग-अलग बात कर मसले का हल निकालने की भी कोशिश करेंगे और भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किसी भी तरह की बयानबाजी या अनुशासनहीनता से दूर रहने की कड़ी चेतावनी भी देंगे। बता दें कि अशोक गहलोत ने बयान दिया है कि वह सचिन पायलट को सीएम नहीं बनने देंगे।
इस बीच सूत्रों के मुताबिक सचिन पायलट पार्टी आलाकमान पर नेतृत्व को लेकर दबाव बनाते रहे हैं। उन्होंने कथित तौर पर आलाकमान से विधायकों का गुप्त मतदान कराने और अगले नेता पर फैसला करने के लिए कहा है, क्योंकि अशोक गहलोत दावा करते रहे हैं कि विधायक उनके साथ हैं। सूत्रों का दावा है कि सचिन एक कदम और आगे बढ़े और उन्होंने यह भी कहा कि अगर गहलोत को हटा दिया जाता है तो सरकार नहीं गिरेगी।
भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे- बीजेपी
बीजेपी ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि एमपी में यात्रा के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने दावा करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश के खरगोन में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे। अमित मालवीय ने इसका एक कथित वीडियो भी ट्वीट किया था।