Dhirendra Shastri: पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) इन दिनों चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं। तमाम न्यूज चैनलों और अखबारों की सुर्खियों में भी वह छाए हुए हैं। इन सबके बीच एक पत्रकार के ट्वीट पर उनका जवाब वायरल हो रहा है। दरअसल, एक महिला पत्रकार ने कहा कि उन्हें केवल अपने लेवल वालों का ही समर्थन मिल रहा है। जिसके जवाब में बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) से जुड़े होने का दावा करने वाले एक ट्विटर हैंडल की तरफ से जवाब आया है कि मुंह मत खुलवाइए, कच्चा चिट्ठा खुल जाएगा।
Twitter पर छिड़ी जंग
साक्षी जोशी नाम की पत्रकार ने ट्विटर पर लिखा, “अभी तो और गिरेगा ये वैसे भी सब अपने लेवल वालों का ही समर्थन मिल रहा है इसे।” पत्रकार के इस ट्वीट के जवाब में बागेश्वर धाम सरकार के आधिकारिक अकाउंट होने का दावा करने वाले एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, “मुंह मत खुलवाइए साक्षी जोशी जी, अगर पूज्य सरकार का पर्चा खुल गया तो आपका बहुत कच्चा चिट्ठा खुल जाएगा। भाषा की मर्यादा रखें, विरोध करें।”
Social Media पर आए तरह-तरह के रिएक्शन
सोशल मीडिया पर इस ट्वीट के वायरल होने के बाद लोगों से इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए। संजय केडिया (@kediaSanjay11) नाम के शक्स ने लिखा, “पार्किंग में खेलने वाले अब ज्ञान बांट रहे हैं। # बागेश्वर धाम।” G. P (@ANIRUDD89) नाम के शख्स ने ट्वीट किया, “किसी एक की पोल खोलना जरूरी है।” पुष्पेंद्र (@pushpendra_9696) नाम के शख्स ने लिखा, “हमारे देश में भ्रष्टाचार दूसरा बड़ा धंधा है और हां अंधविश्वास पहले नंबर पर है, चाहे उसका ताल्लुक किसी मज़हब या धर्म से हो।”
Bageshwar Dham Sarkar को लेकर क्या है विवाद?
बागेश्वर धाम वाले कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर हंगामा थम नहीं रहा है। दरअसल, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिना कोई सवाल पूछे लोगों की परेशानी जान लेने और उनकी समस्या का निदान बताने का दावा करते हैं। उनके ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कार और दरबार पर कई सवाल उठ रहे हैं। साथ ही उन पर आरोप लग रहे हैं कि वह अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं। वहीं, इन आरोपों पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि वो किसी भी चीज को ठीक करने का दावा नहीं करते हैं। यह सब कुछ गुरुजी की कृपा से होता है।