Asaduddin Owaisi: राजस्थान में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। इसी को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसी बीच रविवार (12, 2023) को ओवैसी ने केंद्र की भाजपा और राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।
ओवैसी ने पूछा- यह कैसा आजादी का अमृत महोत्सव
गगरिया में जनसभा को संबोधित करते AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत को आज़ाद हुए 75 साल हो गए और जिसने भारत का संविधान बनाया, उसी संविधान बनाने वाले बाबा साहेब अंबेडकर को मानने वालों को पानी के मटके को हाथ लगाने पर राजस्थान में उनकी जान ले ली जाती है। हम यह कौन सा आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।
‘कांग्रेस ने मुसलमानों को सेक्युलरिज्म का कुली बना दिया’
दो दिन के दौरे पर शनिवार को जोधपुर पहुंचे ओवैसी ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस पर मुसलमानों को सेक्युलरिज्म का कुली बनाने का आरोप लगाया तो वहीं राजस्थान में मुस्लिमों के हालात पर सर्वे कराने की भी घोषणा की। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि दशकों से इस पार्टी ने मुसलमानों को सेक्युलरिज्म का कुली बना कर रख है। अब इससे निजात पाने का वक्त आ गया है।
ओवैसी ने कहा कि अफसोस ये है कि मुसलमानों ने वोट डालने का काम किया है। वोट लेने का काम नहीं किया है। जिस दिन वह जाट, राजपूत या अन्य बिरादरियों की तरह काम करने लग जाएंगे, उनकी समस्याएं हल हो जाएंगी। राष्ट्रीय स्तर पर उनको भी महत्व मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को सेक्यूलरिज्म का कुली बनाकर रख दिया है। जब चुनाव आते हैं तो कहा जाता है कि सेक्यूलरिज्म को जिंदा रखो। जबकि दूसरे उसे डुबोते रहेंगे, दफनाते रहेंगे और हमसे कहा जाएगा कि इसे जिंदा रखो।
‘मुसलमानों के बारे में हम रिपोर्ट तैयार कर रहे’
ओवैसी ने आगे कहा कि वो अपनी पार्टी की तरफ से एक महीने के अंदर राजस्थान के मुसलमानों के बारे में हम एक रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। हम नहीं कर रहे हैं, बल्कि हमनें एक्सपर्ट को जिम्मेदारी दी है। वो खुद आकर जयपुर में 25-26 मार्च के बाद रिपोर्ट रखेंगे। उसके बाद रिपोर्ट देखना कि इसका असली जिम्मेदार कौन है।