माफिया डॉन अतीक अहमद (Mafia Don Atiq Ahmed) को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज लाया जा चुका है। अतीक अहमद प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल (Naini Central Jail) में बंद है। वहीं अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी प्रयागराज लाया गया है। मंगलवार सुबह 11 बजे एमपी-एमएलए कोर्ट (MP -MLA Court) में उमेश पाल अपहरण केस में सुनवाई होगी। आज ही इस मामले पर फैसला भी आना है। वहीं जिला बार एसोसिएशन के अनुसार आज अतीक अहमद से जुड़े अन्य किसी मामले में सुनवाई नहीं होगी।
बता दें कि उमेश पाल अपहरण केस में सुनवाई के लिए अतीक अहमद को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया था। इसके बाद यूपी पुलिस ने अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज लाने की प्रक्रिया शुरू की। अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा में रविवार शाम को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया। सोमवार शाम अतीक अहमद को पुलिस लेकर प्रयागराज पहुंची।
अतीक अहमद पर साल 2006 में पूर्व बसपा विधायक राजू पाल की हत्या का आरोप है। इसी मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल थे, जिनकी पिछले महीने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अतीक पर राजू पाल मामले में गवाह उमेश पाल को अगवा कर धमकाने और मारने-पीटने का आरोप है। उमेश पाल की हत्या मामले में भी अतीक अहमद नामजद आरोपी है।
अतीक अहमद का भाई अशरफ भी इसी मामले में आरोपी है। वह उत्तर प्रदेश की बरेली जेल में बंद था। कोर्ट में पेशी के लिए पुलिस उसे भी बरेली से प्रयागराज लेकर आई है। वहीं अतीक के परिवार के अन्य सदस्य फरार हैं। अतीक का बेटा असद भी फरार है और अतीक की पत्नी भी फरार है। पुलिस ने अतीक की पत्नी पर 25 हजार का इनाम और बेटे पर पांच लाख का इनाम घोषित किया हुआ है।
जब अतीक को साबरमती जेल से लाया जा रहा था, तब उसने अपने एनकाउंटर की आशंका जताई थी। उसने कहा था कि कोर्ट के कंधे पर रखकर मुझे मारना चाहते हैं। वहीं बाद में रास्ते में उसने कहा था कि काहे का डर।