जब इंदिरा से बोले अटल- पांच मिनट में तो आप अपने बाल भी ठीक नहीं कर सकतीं, हमसे कैसे निपटेंगी?
अटल बिहारी वाजपेयी की हाजिरजवाबी के किस्से बेहद मशहूर हैं। इंदिरा गांधी को दिए उनके कुछ जवाब आज भी याद किए जाते हैं।

भारतीय सियासत के बेहतरीन वक्ताओं में शुमार पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ दिवंगत पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के किस्से आज भी मशहूर हैं। उनकी हाजिरजवाबी के विरोधी भी कायल थे। देश के चुनिंदा प्रधानमंत्रियों में अटल बिहारी और इंदिरा गांधी का नाम गर्व से लिया जाता है। इंदिरा की सख्त छवि के चलते आमतौर पर कोई नेता उनसे उलझता नहीं था लेकिन वाकपटुता में माहिर अटल अपनी बातों से उन्हें भी घेर लेते थे। ऐसे ही एक किस्से का जिक्र वरिष्ठ पत्रकार और लेखक किंगशुक नाग की पुस्तक ‘अटल बिहारी वाजपेयी- अ मैन फॉर ऑल सीजंस’ में हुआ है।
अटल ने इंदिरा को यूं दिया था करारा जवाब
किस्सा करीब पांच दशक पुराना है। किताब के मुताबिक, ‘1970 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जनसंघ को लेकर कहा था, ‘ऐसी पार्टियों से तो मैं पांच मिनट में निपट सकती हूं।’ इंदिरा के मुंह से ऐसी बात सुनकर जनसंघ के शीर्ष नेताओं में शुमार रहे अटल तिलमिला गए। उन्होंने तपाक से जवाब दिया, ‘क्या कोई लोकतांत्रिक प्रधानमंत्री ऐसा बोल सकता है? मैं कहता हूं पांच मिनट में तो आप अपने बालों को ठीक नहीं कर सकती हैं, फिर हमसे कैसे निपटेंगी?’
अटल की हाजिरजवाबी की एक शानदार मिसाल
एक बार संसद में इंदिरा गांधी ने अटल के भाषण को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि अटल जी हिटलर की तरह भाषण देते हैं और हाथ लहरा-लहरा कर अपनी बात रखते हैं। इसके जवाब में अटल जी ने कहा, ‘इंदिरा जी हाथ हिलाकर तो सभी भाषण देते हैं, क्या कभी आपने किसी को पैर हिलाकर भाषण देते हुए भी सुना है?’