Assam Road Accident: असम के मोरीगांव जिले के धरमतुल इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बता दें कि तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक वाहन की ट्रक से टक्कर होने के चलते तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 14 अन्य घायल हैं। स्थानीय इलाके के एसएचओ ने ANI को बताया कि तीर्थयात्री मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के मौके पर लोहित नदी में नहाकर वापस लौट रहे थे।
बता दें कि हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जान गंवाने वालों में से एक पहचान भूपाल अधिकारी के रूप में हुई है। वहीं अन्य को लेकर पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन में 17 तीर्थयात्री सवार थे। यह सभी 15 जनवरी को ‘मकर संक्रांति’ के मौके पर लोहित नदी में स्नान कर अरुणाचल प्रदेश के परशुराम कुंडा से गुवाहाटी लौट रहे थे।
यूपी के फतेहपुर में हुए सड़क हादसे में तीन की मौत:
बता दें कि रविवार (16 जनवरी) की रात यूपी के फतेहपुर में भी एक सड़क हादसा हुआ। बता दें कि बांदा-टांडा हाइवे पर हुए इस हादसे में दंपती समेत तीन लोगों की जान गई है। वहीं इसमें एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि इस घटना में जाफरगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव निवासी नाजिम (23) बाइक से ससुराल दतौली गया था। शाम करीब साढ़े छः बजे बाइक से नाजिम अपनी पत्नी सहाना (22), चचेरा साला अतीक (11) और चचेरी साली साहिना (15) के साथ गाजीपुर के शाह गांव मेला देखने गया था। मेला देखकर नाजिम वापस लौट रहा था कि सिधांव गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने टक्कर मार दी।
वहीं ललौली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवीन्द्र श्रीवास्तव ने हादसे को लेकर बताया कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को घायलों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने नाजिम, सहाना और अतीक को मृत घोषित कर दिया। एसएचओ ने बताया कि तीनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और वाहन चालक की तलाश की जा रही है।