Assam CM taunt On Congress President Khadge: असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने सोमवार को कहा है कि कांग्रेस पार्टी में छुआछूत भरी हुई है। पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान जो पीड़ा जताई है, वह कांग्रेस (Congress) की सच्चाई है। खड़गे जी ने खुद को अछूत बताते हुए यह बयान दिया था, “कोई उनके साथ चाय नहीं पीता है।”
कहा- Congress में एक Family ऊपर और बाकी सब नीचे
हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, “शायद ऐसा हो सकता है कि कांग्रेस के बहुत से लोग खड़गे जी के साथ चाय नहीं पीते हों। यह खड़गे जी की पीड़ा है। और पीड़ा मैं खुद अनुभव किया हूं कि कुत्ता को बिस्किट खिलाया जाता है, इंसानों को नहीं। ऐसे में राहुल जी को तुरंत ट्वीट करना चाहिए कि खड़गे जी और राहुल जी एक टेबल पर बैठकर चाय पी रहे हैं। यह हंड्रेड परसेंट खड़गे जी का दर्द है। खड़गे जी जीवनभर कांग्रेस में रहे। उन्होंने जो बताया वह तो कांग्रेस की सच्चाई बताई, वह भाजपा कार्यालय में तो कभी नहीं आए। कांग्रेस में सबके साथ छुआछूत होता है, एक फैमिली ऊपर और बाकी सब नीचे।”
खड़गे ने खुद को सबसे गरीब और अस्पृश्य कहा था
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को गुजरात के आदिवासी बहुल नर्मदा जिले के देडियापाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया था कि वह खुद ‘‘सबसे गरीब और अस्पृश्य जाति’’ से आते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? अगर हमने 70 साल में कुछ नहीं किया होता तो आपको लोकतंत्र नहीं मिलता। और आप जैसे लोग हमेशा गरीब होने का दावा करते हैं। मैं भी गरीब हूं। मैं सबसे गरीब लोगों में से आता हूं। मैं अस्पृश्य जाति से आता हूं। कम से कम लोग आपकी चाय पीते हैं। लोग मेरी तो चाय तक नहीं पीते।’’
खड़गे ने यह भी कहा था, ‘‘और आप कहते हैं कि मैं गरीब हूं, किसी ने मुझे अपशब्द कहे। अगर आप इस तरह की चीजों से सहानुभूति पाने की कोशिश कर रहे हैं तो लोग अब समझदार हैं। वे उतने मूर्ख नहीं हैं।’’
नरेंद्र मोदी बोले थे…
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभा में कहा था- कांग्रेस के अध्यक्ष गुजरात में हैं। उन्हें सोनिया गांधी ने भेजा है। कहते हैं- मेरी औकात बता देंगे। मेरी कोई औकात ही नहीं है। मैंं तो सामान्य घर से आता हूं।
कहा- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का “Formula अच्छा है”
राहुल जी की चर्चा करते हुए वे कहते हैं कि “चुनाव गुजरात में है और राहुल गांधी मध्य प्रदेश में ताकत ले रहे हैं। क्रिकेट मैदान में खेला जाता है, राहुल जी मैदान में ताकत ले रहे हैं और ऐसी ताकत उनको लेते रहना चाहिए। अगले साल जब मध्य प्रदेश में चुनाव होगा, तो उनको असाम में जाकर ताकत लेनी चाहिए। जब आसाम में चुनाव होगा तो उनको यूपी में जाकर ताकत लेनी चाहिए। उनका यह फार्मूला हमको शूट करता है। चुनाव गुजरात में हो और आपका फार्मूला मध्य प्रदेश में है, जब मध्य प्रदेश में चुनाव होगा तो फार्मूला जम्मू में होगा। ऐसा शूट करता है।”
समाचार चैनल आजतक को दिए एक इंटरव्यू में सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने यह भी कहा, “जो लोग हम पर आरोप लगाते हैं, वह हमारे लिए गर्व की बात है। हमें तो अपने एजेंडा में रहना है। मुसलमान महिलाओं के लिए आवाज उठाने पर विपक्ष हिंदुत्व देखता है, हम वुमन इंपॉवरमेंट देखते हैं।”