Ashwini Choubey Brother Nirmal Chaubey Died: बिहार के पूर्वी क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल पर एक बार फिर से सवाल खड़े हुए हैं। इस बार केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के छोटे भाई निर्मल चौबे की मौत शुक्रवार (27 जनवरी, 2023) की शाम आईसीयू में हो गई, जिसके बाद परिजनों ने आईसीयू में डॉक्टर के नहीं होने का आरोप लगाते हुए उनकी मौत का जिम्मेदार डॉक्टरों को ठहराया और आईसीयू में जमकर हंगामा किया।
हंगामे की सूचना पर सिटी डीएसपी के साथ कई थानों की पुलिस और एसएसबी के जवान अस्पताल पहुंचे। इस घटना के बाद दो डॉक्टरों को अस्पताल अधीक्षक ने आईसीयू में नहीं रहने के आरोप में निलंबित कर दिया है। मृतक के परिजन चंदन का कहना है कि निर्मल चौबे को अचानक शारीरिक परेशानी हुई, जिसके बाद उनको तुरंत अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां कोई डॉक्टर नहीं थे, आईसीयू में भी कोई चिकित्सक नहीं था। इसके बाद परिजन काफी आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे।
लापरवाही के आरोप में दो चिकित्सक निलंबित
अस्पताल अधीक्षक डॉ. असीम कुमार दास ने बताया कि मरीज को गंभीर हालत में लाया गया था। पता चला कि उन्हें जोरदार दिल का दौरा पड़ा था। वरिष्ठ चिकित्सक ने उन्हें आवश्यक दवा दी। इसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया, लेकिन वहां कोई डॉक्टर नहीं था। मैंने दो डॉक्टरों को निलंबित कर दिया है।
भागलपुर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने कहा कि जब भी शिकायत मिलेगी, हम जांच मामले की कराएंगे। जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिजनों के हंगामा करने के बाद चिकित्सक अस्पताल से भाग गए हैं।