राजस्थानः कैदी आसाराम का बिगड़ा स्वास्थ्य! घुटने भी नहीं कर रहे काम, जेल के बाहर जुटने लगे समर्थक
आसाराम के खिलाफ साल 2013 में एक नाबालिग लड़की ने जोधपुर के निकट मनाई आश्रम में यौन शोषण का आरोप लगाया था, इसी मामले में उन्हें जोधपुर की जेल में रखा गया है।

राजस्थान के जोधपुर की जेल में बंद आसाराम की तबियत मंगलवार को अचानक बिगड़ गई। उन्हें बेचैनी की शिकायत के बाद जिले के महात्मा गांधी अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया है। यहां उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है। बता दें कि आसाराम नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के केस में जोधपुर में ही आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।
जानकारी के मुताबिक, आसाराम ने खुद ही जेल प्रशासन से बेचैनी की बात कही थी। इसके बाद उसका जेल की डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार किया गया। हालांकि, जब आसाराम ने बताया कि उसके घुटने नहीं काम कर रहे और बीपी लगातार ऊपर-नीच हो रहा है, तो डॉक्टरों को हार्ट अटैक का शक हुआ। इसी के चलते जेल प्रशासन आनन-फानन में आसाराम को महात्मा गांधी अस्पताल ले गया।
बताया गया है कि आसाराम की ईसीजी रिपोर्ट सामान्य आई है। उनकी जांच के लिए कार्डियोलॉजी के डॉक्टरों को भी बुलाया गया था। फिलहाल उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल से मथुरादास माथुर अस्पताल के सीसीयू वॉर्ड में शिफ्ट किया गया है। आसाराम के बीमार होने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक अस्पताल के बाहर ही जुट गए।
गौरतलब है कि यौन शोषण मामले में बीते हफ्ते राजस्थान हाईकोर्ट में आसाराम के मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन वकील के कोर्ट में उपस्थित न हो सके। वकीलों के अनुरोध पर सुनवाई टाल दी गई। कोर्ट अब आसाराम की याचिका पर अब 8 मार्च को सुनवाई करेगा। आसाराम के खिलाफ साल 2013 में एक नाबालिग लड़की ने जोधपुर के निकट मनाई आश्रम में यौन शोषण का आरोप लगाया था। आरोप के बाद 31 अगस्त 2013 को उन्हें मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया था।