Gujarat Election 2022 : अहमदाबाद (Ahmedabad) के बापूनगर विधानसभा (Bapunagar constituency) के सरसपुर (Saraspur) इलाके में एक रोड शो को दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी (BJP) पर पेपर लीक में शामिल होने का आरोप लगाते हुए अपना वादा दोहराया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो ऐसे घोटालों को खत्म कर देंगे। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि 27 साल भाजपा (BJP) ने गुजरात (Gujarat) में क्या किया, सिर्फ केजरीवाल को गाली देने का काम है,केजरीवाल को गली दिए बिना इनका पेट नहीं नहीं भरता है।
दिल्ली मॉडल की चर्चा
कांग्रेस के हिम्मतसिंह पटेल बापूनगर विधानसभा से विधायक हैं। वह एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं। बापूनगर विधानसभा उन सीटों में से एक है जहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक रैली को संबोधित किया था। आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के रोड शो के दौरान दिल्ली मॉडल की काफी चर्चा दिखाई दे रही थी।
इस दौरान शाहीबाग में स्टील की दुकान चलाने वाले 32 वर्षीय राहुल रावल ने एक ठेले पर ‘दिल्ली मॉडल’ लिखा एक पोस्टर लगाया था। राहुल रावल ने कहा कि मैंने भाजपा को वोट दिया था। लेकिन अब मैं पेपर लीक होने से परेशान हूं क्योंकि मैं पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहा हूं। इस बार मैं आम आदमी पार्टी को वोट करूंगा।
रोड शो में नजर आए भगवंत मान और हरभजन सिंह
बापूनगर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल के अलावा भगवंत मान, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा आप सांसद हरभजन सिंह भी मौजूद थे। रोड शो की शुरुआत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा ‘बीजेपी जाए छे, आप आए छे (बीजेपी जाएगी, आप सरकार में आएगी)।
वहीं भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में आप के सत्ता में आने के बाद से पंजाब के 25,000 घरों को बिजली मिली है। इस दौरान क्रिकेटर हरभजन ने भाषण देते हुए कहा गुजरात केम छो? भीड़ ने जवाब दिया माजा मा। हरभजन ने पलट कर जवाब दिया कि 8 तारीख को परिणाम वाले दिन मजा आना चाहिए।
गुजरात में वोट डालने के बाद क्या बोले कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता, देखें Video